ETV Bharat / state

दहेजलोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला, पुलिस में मामला दर्ज - demand for dowry

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:33 PM IST

मकराना में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है. महिला ने ससुराल वालों पर 10 लाख दहेज मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

विवाहिता को घर से निकाला
विवाहिता को घर से निकाला (ETV Bharat makrana)

मकराना. दहेज में पिता की जमीन अपने नाम कराने या पीहर से दस लाख रुपए लाने की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर मकराना थाने में मामला रविवार को दर्ज हुआ है.

सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामडोली निवासी नीलम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसकी शादी मई 2015 में कालवा छोटा निवासी मनोहर भाकर पुत्र मूलाराम जाट के साथ हुई थी, जिसमें उसके परिजनों ने काफी दान-दहेज भी दिया था. पाड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति मनोहर, ससुर मूलाराम, सास शांति देवी, ननद सरोज उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे.

आरोपी उसे परेशान करते रहे और कहा कि अपने पिता की इकलौती संतान हैं. इसलिए उसके पिता की खातेदारी की जमीन दहेज में उनके नाम करवाए या फिर पीहर से दस लाख रुपए दहेज में लेकर आए.

इसे भी पढ़ें-नवविवाहिता ने घर से 20 किमी दूर की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - Suicide In Banswara

जांच में जुटी पुलिस : सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में लिखा है कि आरोपियों ने उसके सोने-चांदी के गहने उतरवाकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद से ही वह अपने मायके में रह रही है. पीड़िता ने रिगपो्रट में बताया है कि उसके पिता, ताऊ व रिश्तेदारों ने आरोपियों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपनी मांग पर अड़े हैं. सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.