ETV Bharat / state

डकैती-चोरी के चार मामलों का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, 4 घंटे में पकड़ने का दावा - kapashera police arrested robber

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 5, 2024, 2:04 PM IST

चार मामलों का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
चार मामलों का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

accused of robbery arrested : कापसहेड़ा पुलिस ने डकैती और चोरी के चार मामलों में शामिल एक आरोपी को पकड़ा है.पुलिस ने मामला दर्ज होने के 4 घंटे भीतर ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.आरोपी राजू उर्फ कालिया को पकड़ने के लिए पुलिस ने गुप्त मुखबिरों की मदद ली और बहुत कम समय में आरोपी को धर दबोचा.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की कापसहेड़ा पुलिस ने डकैती और चोरी के चार मामलों में शामिल एक कुख्यात आरोपी समेत एक सीसीएल को गिरफ्तार किया है.दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज होने के चार घंटे के भीतर ही मामला सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजू उर्फ कालिया पुत्र राजकुमार निवासी गांव भरथल दिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी राजू उर्फ कालिया पहले भी दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में डकैती और चोरी के चार मामलों में शामिल रहा है.


पूरे मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि दिनांक 01.04.2024 को शिकायतकर्ता जसवीर सिंह ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर बाम डोली से बिजवासन फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो अचानक दो लड़के जिनके चेहरे कपड़े से ढके थे उनके पास आए और उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और आगे उनके साथ झगड़ा किया उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन और पर्स जिसमें नगदी ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ लूट कर भाग गए. पुलिस स्टेशन कापसहेड़ा में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई .

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रेमिका ने पति संग मिलकर की प्रेमी की हत्या, फिर लाश को हिंडन नदी में फेंका - Murder In Delhi Connaught Place

आरोपियों की धर पकड़ के लिए नवीन कुमार एसएचओ कापसहेड़ा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर विशाल यादव हेड कांस्टेबल संदीप हेड कांस्टेबल विजय हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल जितेंद्र को शामिल किया गया टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के स्थान और अपराधियों के रास्ते का विश्लेषण किया. टीम ने गुप्त मुखवीरों से कई अहम जानकारियां जुटाई.गुप्त सूचना के आधार पर टीम अपराध में शामिल एक आरोपी को पकड़ने में सफल रही. आरोपी राजू उर्फ कालिया से लंबी पूछताछ के दौरान उसने अपने सहयोगी का नाम और पता बताया और उसकी निशानदेही पर एक सीसीएल को भी पकड़ा गया जिसके पास से शिकायतकर्ता का लूटा हुआ सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका - Unidentified Body Found In Noida

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.