ETV Bharat / state

गाजियाबाद में AC मैकेनिक का हत्यारोपी निकला दोस्त, पहले साथ में बैठकर पी शराब फिर की वारदात - Ghaziabad Murder accused arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 1:33 PM IST

One Arrested For Killing Friend In Ghaziabad: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में AC मैकेनिक जसवीर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. हत्यारोपी, मृतक का ही दोस्त निकला. जसवीर ने सलमान के रुपयों से शराब मंगाई थी. फिर और पैसे न देने पर उसको पीटा. गुस्से में आकर सलमान ने उसकी हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

गाजियाबाद में AC मैकेनिक का हत्यारोपी निकला दोस्त (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: खोड़ा क्षेत्र के नेहरू गार्डन स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी में सोमवार रात एसी मैकेनिक जसवीर की उसके दोस्त सलमान ने गला रेतकर हत्या कर दी. शराब पीने के लिए जसवीर ने सलमान से एक हजार रुपये मांगे. सलमान के पैसे नहीं देने पर दोनों में झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि सलमान ने उसकी हत्या कर दी. मृतक की बहन ने बताया कि जसवीर घर पर अकेला रहता था और एसी मैकेनिक का काम करता था. मंगलवार सुबह जब पड़ोसी जसवीर के घर पहुंचे तो घटना का पता चला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार जसवीर के माता-पिता का देहांत हो गया था. जसवीर की दो बहने थी, दोनों की शादी हो चुकी है. वह घर में अकेला रहता था. मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने उनके बहन को हत्या की जानकारी दी. सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचीं. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि सोमवार रात कुछ लड़कों के साथ उनके भाई का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हत्या की खबर होने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाएं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के राजपुर खुर्द में बदमाशों की फायरिंग से मचा हड़कंप, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. फुटेज में जसवीर के घर के बाहर सलमान निकलता हुआ दिखा. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल ली. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जसवीर अक्सर शराब के लिए लोगों से रुपये मांगता था. सोमवार रात जसवीर ने कॉल कर उसे घर बुलाया.

जसवीर ने उससे एक हजार रुपये लेकर शराब मंगाई थी. शराब खत्म होने पर जसवीर ने फिर से सलमान से एक हजार रुपये की मांग की. सलमान ने पैसे देने से मना कर दिया तो जसवीर ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान सलमान ने ईंट से जसवीर पर वार कर दिया. इसके बाद घर में रखे चाकू से उसकी गर्दन काट दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में प्रॉपर्टी विवाद में दो भाइयों के बीच हुआ खूनी खेल, भतीजे की कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.