ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 26 अप्रैल को वोटिंग, चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी 21 अप्रैल तक डाल सकेंगे वोट - GHAZIABAD LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:13 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

GHAZIABAD LOK SABHA ELECTION 2024: गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा. जिले के जिन अधिकारी और कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के बाहर लगी है. वे पोस्टल बैलट के माध्यम से 21 अप्रैल तक वोट डाल सकते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीएसी, चुनाव में लगे वाहन के ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, चुनाव ड्यूटी में लगें कर्मियों को जो गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता है. उनकी ड्यूटी गाज़ियाबाद लोकसभा क्षेत्र के बाहर लगी हुई है और वे 26 अप्रैल के चुनाव के दिन गाजियाबाद में नहीं रहेंगे उन्हें पोस्टल बैलट पेपर से मतदान की सुविधा दी गई है.

पोस्टल बैलेट प्रभारी और अपर जिलाधिकारी (एलए) शैलेन्द्र कुमार भाटिया के मुताबिक चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मी जो गाजियाबाद लोकसभा के वोटर हैं और उनकी ड्यूटी भी गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लगी है. उन्हें इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) जारी किये जा रहे हैं. ईडीसी प्राप्त करने वाले चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी अपने ड्यूटी के मतदान बूथ पर ईवीएम के माध्यम से मतदान करेंगे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के उद्योपतियों के लोकसभा चुनाव में क्या है मुद्दे, बताया इस बार किसे करेंगे वोट

आईटीएस कॉलेज मोहन नगर और कलक्ट्रेट में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर पोस्टल बैलट पेपर से मतदान और ईडीसी जारी करने की सुविधा दी गई है. चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी, होमगार्ड, पीएसी, चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन के ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर जो गाजियाबाद लोकसभा के मतदाता है, लेकिन उनकी ड्यूटी गाज़ियाबाद से बाहर लगी है. वो अपना मतदान पोस्टल बैलट के माध्यम से 21 अप्रैल तक आईटीएस कॉलेज या कलक्ट्रेट में स्थापित फैसिलिटेशन पर अपने ड्यूटी आर्डर और अपने आईडी के साथ कर सकते है या ईडीसी (चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र) प्राप्त कर सकते हैं.

आवश्यक सेवा से सम्बंधित विभाग में रेलवे, डाक विभाग, स्वास्थ्य, यातायात, मेट्रो, बिजली विभाग, मीडिया आदि सम्मलित है. वो अपना मतदान 12 डी फार्म के साथ और सम्बंधित विभाग के नोडल अधिकारी के प्रमाणीकरण के साथ कलक्ट्रेट में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर में पोस्टल बैलट के माध्यम से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट: AAP और BJP ने पूर्व पार्षदों को 'चुनावी रण' में उतारा, जानें पूरा गणित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.