ETV Bharat / state

दिल्ली में जोर-शोर से चल रही चुनावों की तैयारी, वोटिंग से लेकर काउंटिग डे तक जायजा ले रहे अधिकारी - Inspection for voting Day

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 2:28 PM IST

Inspections for Election: 25 मई को दिल्ली में जनता वोट करेगी. वोटिंग से पहले सुरक्षा, पोलिंग बूथ पर इंतजाम और काउंटिग सेंटर की तमाम तैयारियों पर अधिकारियों की पैनी नजर है. हर जिले में अधिकारी खुद जाकर सुरक्षा इंतजामों और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

दिल्ली में जोर-शोर से चल रही चुनावों की तैयारी
दिल्ली में जोर-शोर से चल रही चुनावों की तैयारी (source: ETV Bharat Reporter)

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इस दिशा में दिल्ली पुलिस की ओर से सभी जिलों के अंतर्गत बनाए गए पोलिंग स्टेशन से लेकर काउंटिंग सेंटर आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. जिला स्तर पर सभी जिला उपायुक्तों की ओर से इन सभी जगह का निरीक्षण किया जा रहा है. उन जगहों पर खास फोकस क‍िया जा रहा है जो संवेदनशील की श्रेणी में हैं.

यमुनापार के शाहदरा और नॉर्थ ईस्ट जिला उपायुक्तों की ओर से कई पोलिंग स्टेशनों और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया है. उत्तर पूर्वी जिला उपायुक्त डॉ. जॉय ट‍िर्की ने नॉमिनेशन सेंटर, उत्तर पूर्वी जिला कार्यालय नंद नगरी, ईवीएम स्टोरेज और वोटिंग सेंटर आईटीआई नंद नगरी का न‍िरीक्षण क‍िया. वहीं, नंद नगरी क्षेत्र के उन खास परिसरों का भी निरीक्षण किया जो अलग-अलग कारणों से संवेदनशील बतायी गई हैं. बताते चलें क‍ि सभी सीटों के चुनाव पर‍िणाम 4 जून को आएंगे.

डीसीपी ट‍िर्की ने नंद नगरी के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, ई-ब्लॉक, नंद नगरी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले सभी इंतजामों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा शाहदरा जिला पुलिस उपयुक्त सुरेंद्र चौधरी ने भी अपने जिले के अंतर्गत पोलिंग स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया. सभी संबंधित आला अफसरों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सुरक्षा को प्राथमिकता देने के खास निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने तमाम वोटिंग सेंटरों पर सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा भी लिया. उन्‍होंने कहा क‍ि मतदान केंद्रों की इंटीग्रेटी को सुनिश्चित करना सुचारू और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया का आधार है.

दिल्ली में कुल पोलिंग स्टेशन 13637
सहायक मतदान केंद्र4
पोलिंग स्टेशन की लोकेशन2627
चुनावी ड्यूटी कर्मचारी1,03,705

इस बीच देखा जाए तो दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इस बार कुल पोलिंग स्टेशन 13637 बनाए गए हैं. इस बार 4 सहायक मतदान केंद्र भी स्‍थाप‍ित क‍िए जा रहे हैं. इन सभी पोल‍िंग स्‍टेशनों को 2627 लोकेशन पर बनाया गया है. चुनावी ड्यूटी में इस बार 103705 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है.

चुनाव में कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की कुल 46 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इसके अलावा 19000 होमगार्ड को भी चुनावी ड्यूटी में तैनात क‍िया जाएगा. जहां तक दिल्ली पुलिस पर्सनल की संख्या की बात करें तो कुल 78,578 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी. इसमें मतदान के दिन दिल्ली पुलिस के 33133 जवान की संख्या भी शामिल है.

दिल्ली में इस बार एक करोड़ 52 लाख 1936 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 82 लाख 12 हजार 794 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 87 हजार 914 है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर मतदाता भी इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे जि‍नकी कुल संख्या 1228 है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चुनावी दंगलः बदरपुर पहुंचे नितिन गडकरी ने रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए मांगे वोट

ये भी पढ़ें- सी‍न‍ियर स‍िटीजन का इस तरह ख्‍याल रख रही द‍िल्‍ली पुल‍िस, अब एक क्‍ल‍िक पर DCP-एसएचओ को पहुंच जाएगा मैसेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.