ETV Bharat / state

कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2024, 7:39 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 44 तोला सोना, दो किलो चांदी के जेवरात और 5 लाख की नकदी बरामद की है. साथ ही दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लाखों की चोरी का खुलासा
लाखों की चोरी का खुलासा

चित्तौड़गढ़. भदेसर में कुछ दिन पहले कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों रुपए के जेवर और नकदी की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 44 तोला सोना, 2 किलो चांदी के जेवर और 5 लाख रुपए की नकदी बरामद कर ली है. पुलिस शेष जेवरात और नकदी बरामद करने का प्रयास कर रही है. दोनों आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. साइबर सेल की मदद से भदेसर पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 6 फरवरी को कपड़ा व्यापारी संजय कुमार अपने परिवार सहित उदयपुर शादी में गए थे. अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर आलमारी से 50 तोला सोना, दो किलो चांदी और दस लाख रुपए नकद चोरी कर लिए थे. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

इसे भी पढ़ें-एक ही रात में तीन मकानों में चोरों ने लगाई सेंध, 4 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी

सीसीटीवी फुटेज ने आरोपियों तक पहुंचाया : वारदात की गंभीरता के मद्देनजर जिला साईबर सेल, थाना भदेसर व कोतवाली निम्बाहेड़ा के एएसआई सूरज कुमार को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए. एएसपी बुगलाल मीणा और भदेसर के डीएसपी राजेश टेलर के निर्देशन में साइबर सेल और पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. साइबर टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तकनीकी रूप से विश्लेषण कर आरोपियों का पता लगाया. पुलिस ने शातिर बदमाशों को डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की. इस पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. दोनों आरोपी सुरेन्द्र सिंह और दिनेश को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त कर ली.

3 महीने पहले बनाया प्लान : पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने करीब 3 महीने पहले वारदात का प्लान तैयार किया था और मौके की तलाश में थे. चोरों ने कपड़ा व्यापारी के परिवार समेत शादी में जाने का फायदा उठाया और पीछे लगे पेड़ के सहारे मकान की छत पर चढ़े. चोर छत के ऊपर लगे गेट को तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.