ETV Bharat / state

डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख का डोडा चूरा जब्त - Doda powder seized

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 10:11 PM IST

चित्तौड़गढ़ में डीएसटी की टीम ने एक गाड़ी से 26 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा पकड़ा है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने डोडा चूरा औऱ गाड़ी को जब्त कर लिया है.

50 लाख का डोडा चूरा जब्त
50 लाख का डोडा चूरा जब्त (Photo ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़. जिला विशेष टीम ने निकुम्भ थाना पुलिस के साथ बुधवार को अवैध मादक पदार्थ के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने लगभग 5 क्विंटल अवैध डोडा चूरा समेत एक गाड़ी को जब्त किया है. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि बड़ी सादड़ी से निकुम्भ की तरफ आने वाली एक गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा का परिवहन किया जा रहा है. जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से निकुम्भ थाना पुलिस को अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी सर्किल इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने मय जाप्ता वृत्ताधिकारी बड़ी सादड़ी कृष्णा सामरिया के निर्देशानुसार आला खेड़ी में बड़ीसादड़ी डूंगला रोड पर नाकाबंदी की.

इसे भी पढ़ें-झारखंड से तस्करी कर लाया जा रहा 5 करोड़ रुपए का डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan AGTF

नाकाबंदी तोड़कर भागे : डीएसटी के सूचना के मुताबिक़ बड़ी सादड़ी की तरफ से आती हुई सफेद रंग की एक गाड़ी दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक ने नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले जाने का प्रयास किया, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया, जिसके बाद गाड़ी असन्तुलित होकर रोड से नीचे उतर कर फंस गई. इस बीच गाड़ी से चालक व उसका साथी उतरकर फरार हो गए. पुलिस टीम ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन दोनों हाथ नहीं आए. गाड़ी से 26 कट्टों में भरा हुआ अवैध डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 494.700 किलोग्राम था. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा और गाड़ी को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.