ETV Bharat / state

लापरवाही से गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, भीड़ ने की चालक की जमकर धुनाई... वाहन में लगाई आग - Mob Beat The Driver

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 2:25 PM IST

बालोतरा के आसोतरा में लापरवाही पूर्वक बोलेरो गाड़ी चलाने पर भीड़ ने युवक के साथ मारपीट कर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

Mob lynching in Asotra fair
Mob lynching in Asotra fair (फोटो : ईटीवी भारत)

लापरवाही से गाड़ी चलाने पर मारपीट (वीडियो : ईटीवी भारत)

बालोतरा. जिले में एक धार्मिक स्थल के आगे लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना युवक को भारी पड़ गया. भीड़ ने जहां पहले युवक की जमकर धुनाई की. इसके बाद गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना में युवक को चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

भीड़ ने लगा दी बोलेरा में आग : जसोल थानाधिकारी चन्द्रसिंह ने बताया कि जिले के जसोल थाना इलाके में आसोतरा में सोमवार को एक मेला लगा हुआ था, जिसमें शराब के नशे में एक युवक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था. आक्रोशित भीड़ ने युवक को घेरकर पहले तो जमकर धुनाई की. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को चोटें आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बोलेरो गाड़ी में लोगों ने आग लगा दी थी. आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- जयपुर में आग का तांडव, कबाड़ गोदाम जलकर खाक, बड़ा हादसा टला - fire in warehouse

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. इधर सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से आग का गोला बनी हुई नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें- सेल्समैन ने शराब देने से मना किया, तो गोदाम में लगाई आग, दो आरोपी गिरफ्तार - 2 miscreants arrested in Alwar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.