ETV Bharat / state

11-12 और 13, अगले 3 दिनों तक बिहार में झमाझम बारिश के आसार, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी - BIHAR WEATHER UPDATE

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 10:28 AM IST

Rain Alert In Bihar: बिहार में लगातार बारिश से मौसम अभी सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग ने आज से 13 मई तक लोगों को वज्रपात और आंधी-तूफान से बचने की सलाह दी है. बारिश का असर चौथे चरण में 13 मई को होने वाले मतदान पर भी देखने को मिल सकता है. सूरज की तपिश कम होने से लोग आसानी से घरों से निकलकर वोटिंग कर सकते हैं.

Rain alert in Bihar
बिहार में बारिश (ETV Bharat)

पटना: बिहार में राहत का दौर 13 मई तक फिलहाल जारी रहेगा. लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. लोग अप्रैल महीने में ही जून वाली गर्मी झेल रहे थे, ऐसे में यह बारिश उनके लिए किसी अमृत से कम नहीं है. वहीं 13 मई को चौथे चरण का मतदान भी होने वाला है, ऐसे में इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि गर्मी घटने से ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलेंगे.

बिहार में लोगों को गर्मी से राहत जारी: दरअसल बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से पूर्वोत्तर बिहार पर अभी भी चक्रवातीय परिसंचरण यानी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वोत्तर बिहार से उत्तरी ओडिशा और झारखंड की तरफ जा रहा है, इस कारण से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि लोग सावधानियां बरतते हुए इस मौसम का खूब आनंद उठा रहे हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटे का हाल: बीते 24 घंटे में बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 38.5 °C औरंगाबाद में दर्ज किया गया. वहीं गोपालगंज में 35.6, मोतिहारी 33.5, मधुबनी 28.7, मुजफ्फरपुर 35, सुपौल 34.1, दरभंगा 33.4, अररिया 33.6, पूर्णिया 33.2, कटिहार 33.5, छपरा 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 33.5 दर्ज किया गया है.

इस मौसम के संभावित प्रभाव: मौसम विभाग की ओर से लोगों को अपना और अपने जानवरों व फसलों की रक्षा स्वंय करने को कहा गया है. विभाग ने सप्षट रूप से कहा कि वज्रपात से जान-माल एवं पशु हानि की संभावना है. आंधी /वज्रपात से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है, वहीं झुग्गी-झोपड़ी/टिन/कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

क्या करें और क्या न करें ?: बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसानों और लोगों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी जाती है. पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लेने को कहा गया है, क्योंकि ये बिजली के सुचालक होते हैं. किसान भाइयों को खराब मौसम के दौरान कृषि कार्य को स्थगित करने और मौसम साफ होने के बाद कृषि कार्य करने की सलाह दी जाती है. वहीं फसलों की सुरक्षित स्थान में भण्डारण की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबित 11 से 13 मई तक बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. जिससे लोग आसानी से घरों से बाहर छाता लेकर निकल सकते हैं और अपना वोट देकर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल? - Bihar weather update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.