ETV Bharat / state

होली के बाद अब ईद पर भी जारी रहेगी शिक्षकों की ट्रेनिंग, इमारत-ए-शरिया ने CM नीतीश को लिखा पत्र - Teachers Training on Eid

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 7:49 AM IST

Teachers Training on Eid
Teachers Training on Eid

Teachers Training In Bihar: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ईद के दिन भी बिहार में शिक्षकों की ट्रेनिंग जारी रखने का आदेश जारी किया है. जिसके खिलाफ मुस्लिम समाज से जुड़े शिक्षकों और संगठनों में नाराजगी है. इमारत-ए-शरिया ने सीएम नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखकर फैसले वापस लेने की मांग की है.

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने अब होली के बाद ईद के मौके पर भी शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग रख दिया है. छह दिवसीय प्रशिक्षण में 19000 के करीब शिक्षकों को शिक्षा के नवाचारों से प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रदेश के सभी 6 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है और ट्रेनिंग सेंटर की संख्या को देखते हुए एक बैच में लगभग 19000 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. एससीईआरटी की ओर से चरणवार तरीके से शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण करा रहा है.

8 से 13 अप्रैल के बीच ट्रेनिंग: शिक्षा विभाग ने यह ट्रेनिंग 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच निर्धारित की है और यह आवासीय प्रशिक्षण है. होली के मौके पर भी यह प्रशिक्षण जारी था. गुड फ्राइडे के मौके पर भी यह प्रशिक्षण जारी था. तमाम शिक्षक संगठनों ने और विभिन्न राजनेताओं ने होली के समय भी इसे आगे बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था लेकिन विभाग ने बात नहीं सुनी थी. अब 10 अथवा 11 अप्रैल को ईद है. ऐसे में कई मुस्लिम शिक्षकों ने इमारत ए सरिया फुलवारी शरीफ को रविवार को फोन किया. कई शिक्षकों ने इमारत के पदाधिकारी से मुलाकात की और इमारत ने भी इसे गंभीरता से लिया है.

इमारत-ए-शरिया ने सीएम को लिखा पत्र: इमारत ए शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि ईद के मौके पर देश भर में छुट्टियां रहती हैं और ईद मुसलमान का सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि ऐसे में ईद के दिन मुस्लिम शिक्षक ट्रेनिंग कैसे कर सकते हैं. मुस्लिम शिक्षक परिवार के साथ ईद की खुशियां कैसे मना सकेंगे. उन्होंने सरकार को कहा है कि आवासीय ट्रेनिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए ताकि सभी शिक्षकों को आसानी हो जाए और वह परिवार के साथ खुशियां मना सके.

ये भी पढ़ें:

'शिक्षकों को बंधुआ मजदूर समझ लिया है', होली की छुट्टी रद्द होने पर अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह - No Leave For Teachers On Holi

होली के दौरान भी खुला रहेगा प्रशिक्षण केंद्र, प्राइमरी शिक्षकों का होगा प्रशिक्षण - Bihar Education Department

Teachers Protest In Bettiah: दुर्गा पूजा में टीचर ट्रेनिंग को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, तुष्टिकरण के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.