ETV Bharat / state

गाजियाबाद: यमुना नदी में चल रहा था अवैध खनन, एसडीएम को देख भागे माफिया - Illegal mining in Yamuna river

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 7:07 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने रात में कर रहे निरीक्षण के दौरान यमुना नदी में बालू खनन करते हुए देखा. इस दौरान यहां पहुंचे एसडीएम को देख खनन माफिया मौके पर जेसीबी को छोड़कर दिल्ली की ओर फरार हो गए. वहीं, फरार माफिया की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

यमुना नदी में अवैध खनन
यमुना नदी में अवैध खनन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रशासनिक टीम के निरीक्षण के दौरान यमुना नदी में दो जेसीबी मशीनें, दो ट्रैक्टर और सात ट्रॉली मौके पर अवैध रूप से खनन करते हुए पाई गई. इस दौरान जैसे ही माफिया की नजर प्रशासनिक टीम पर पड़ी, एक मशीन चालक अपने साथ जेसीबी मशीन लेकर दिल्ली की ओर भाग गया. हालांकि दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने के वक्त जेसीबी मशीन दलदल में फंस गई और मशीन चालक जेसीबी को छोड़कर फरार हो गया. इसके लिए दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि तहसील लोनी क्षेत्र में प्रशासन को अवैध खनन की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती, तहसीलदार रजत सिंह और खनन अधिकारी उत्कर्ष तिवारी की टीम ने 14 मई की रात करीब दो बजे थाना ट्रोनिका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचायरा में यमुना नदी का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया. जहां टीम को मौके पर यमुना नदी में दो जेसीबी मशीनें, दो ट्रैक्टर और सात ट्रॉली बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें : नोएडा में बालू के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार

उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि प्रशासनिक टीम को मौके पर से मिले एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर और सात ट्राली जब्त कर थाना ट्रॉनिका सिटी में दे दी गई है. वहीं, मामले की जांच के लिए फरार माफिया की तलाशी की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी ने आगे कहा कि ऐसे माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और तमाम जगहों पर हो रहे अवैध खनन पर अकुंश लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके लिए लोनी तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए रात में आकस्मिक निरीक्षण करने की कार्यवाही जारी रहेगी. वहीं, जिन क्षेत्रों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं वहां पर भी प्रशासनिक टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया जा रहा है और गिरफ्तार माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : यमुना में चल रहा रेत के अवैध खनन का खेल, पुलिस की नाक के नीचे यमुना नदी का सीना कुरेद रहे माफिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.