ETV Bharat / state

पशु आहार की आड़ में 3 करोड़ से अधिक के डोडाचूरा की तस्करी, ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 7:58 PM IST

चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा पुलिस ने पशु आहार की आड़ में 3 करोड़ रुपए से अधिक का अवैध डोडाचूरा पकड़ा है. अवैध डोडचूरा का परिवहन कर रहे ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Illegal doda sawdust worth Rs 3 crore seized
3 करोड़ से अधिक के डोडाचूरा की तस्करी

चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 22 क्विटंल 21 किलो 700 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर चालक सहित पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया.

इनके नाम पते दशमेश नगर कोटख़ालसा ज़िला अमृतसर निवासी नरवैल सिंह जट सिख व ठाठीखारा ज़िला तरणतारण के बलजिंदर सिंह के रूप में सामने आए। आरोपी ट्रक में पशुआहार की बोरियों के नीचे डोडाचूरा भर कर ले जा रहे थे. इस वर्ष तस्करी के खिलाफ ज़िले की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के तहत नीमच-चित्तौड़गढ़ हाइवे रो पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रक आया जिसको चैक करने के लिये रुकवाना चाहा, तो चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी. ट्रक को नाकाबंदी बैरियर की सहायता से रोका गया.

पढ़ें: मकान पर दबिश में मिला अफीम सहित 20 लाख का मादक पदार्थ, गृह स्वामी गिरफ्तार

ट्रक के रुकते ही चालक व साथ बैठे व्यक्ति ने ट्रक से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जाप्‍ता की सजगता से उन्हे पकड़ लिया गया. चालक के नाकाबंदी तोड़ने और खुद के मौके से भागने को देखते हुए ट्रक को चैक किया गया. चैकिंग के दौरान ट्रक प्लास्टिक के कट्टों से भरा मिला. कट्टों पर एक पशु आहार कंपनी का नाम लिखा हुआ मिला. पशु आहार के कट्टों को हटाकर देखा, तो नीचे काले कट्टे नजर आए. जिसको चैक किया तो कुल 110 कट्टों में 22 क्विटंल 21 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया. आरोपियों से डोडा चूरा खरीद-फरोख्त करने वालों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.