ETV Bharat / state

आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, उत्कर्ष विभव ने 10वीं बोर्ड में 99.60 प्रतिशत लाकर पाया सर्वोच्च स्थान - ICSE Result

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 10:17 PM IST

ICSE Result in Ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज (ANI)

ICSE Result in Ranchi. आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रांची के उत्कर्ष विभव ने 10वीं बोर्ड में 99.60 प्रतिशत लाकर रांची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.

रांची: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई द्वारा जारी मैट्रिक और इंंटर के रिजल्ट में झारखंड के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित संत थॉमस स्कूल के उत्कर्ष विभव 10वीं बोर्ड में 99.60 प्रतिशत लाकर सर्वोच्च स्थान पर है. वहीं, इस स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

इस स्कूल के लक्षण तिर्की ने 98.80, अंकित महापात्र ने 98.60, अंशु कुमारी ने 98.60, शौर्य शेखर ने 98.60, सुदीक्षा सिंह ने 98.60, अंशु कुमारी 98.40, रौनक श्रीवास्तव 98.40, स्पर्श जैन 98.40, शशांक शेखर सिंह 98%, श्वेता कुमारी 98%, आलिया तस्लीम 98%, देवेश अग्रवाल 97.60% लाया है.

रिजल्ट निकलते ही बच्चों में दिखी खुशी

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा सोमवार को आईसीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करते ही बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. संत फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य मनोज कुल्लू ने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सभी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस स्कूल से दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 95.4% लाकर समीर कुमार ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है वहीं दूसरे नंबर पर 95.2% लाकर आरुष राज रहे वहीं तीसरे स्थान पर मनित कुमार 95% अंक लाया है.

12वीं बोर्ड में इस स्कूल के उज्ज्वल कुमार ने 95.25 प्रतिशत अंक लाया है वहीं वंदना तिवारी दूसरे नंबर पर रही जिन्हें 94% अंक आया है तीसरे नंबर पर श्रेया साक्षी रही जिन्हें 93.5 प्रतिशत मार्क्स आया है. रांची जोन में दसवीं बोर्ड में 4859 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे, वहीं 12वीं में 1017 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जमशेदपुर जोन में दसवीं बोर्ड में 5403 विद्यार्थी शामिल थे वहीं 12वीं में 2892 बच्चे शामिल थे. धनबाद जोन की बात करें तो दसवीं बोर्ड में 1814 विद्यार्थी शामिल थे वहीं 12वीं बोर्ड में 741 विद्यार्थी शामिल हुए थे. रांची जोन में रांची के अलावे मुरी, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, हजारीबाग और रामगढ शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ISC ICSE रिजल्ट 2024 अपडेट: जारी हुए CISCE कक्षा 10वीं-12वीं के परिणाम, चेक करें - cisce ICSE board result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.