ETV Bharat / state

घूंघट में सरकारी अस्पताल पहुंची महिला IAS; लाइन में लगकर मरीजों से लिया फीडबैक, फिर कर्मचारियों की ली क्लास

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी के फिरोजाबाद जिले में तैनात महिला आईएएस अधिकारी ने घूंघट ओढ़कर (Female IAS officer in Firozabad) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह ने किया निरीक्षण

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह एक शिकायत के बाद घूंघट ओढ़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी उन्हें पहचान नहीं सके. लिहाजा, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था सामने आ गई. डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति संतोषजनक नहीं था. इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी वाली थीं. इस महिला अफसर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही इस मामले में उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज सिंह के मुताबिक, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई के बारे में शिकायत मिली थी कि यहां पर जो मरीज एंटी रेवीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं. उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. साथ ही उन्हें इंजेक्शन भी नहीं लगाए जाते हैं. इसके अलावा अन्य मरीजों के बारे में भी इसी तरह की शिकायत मिली थी कि यहां के स्टाफ का मरीज के प्रति व्यवहार सही नहीं है. उन्हें दवा न देकर बहाने से लौटा दिया जाता है. इस शिकायत के आधार पर आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह घूंघट की आड़ लेकर बिना किसी लाव-लश्कर के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. मरीजों से भी घूंघट की आड़ में ही बातचीत की. इस दौरान मरीजों ने अस्पताल की अर्थव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. मरीजों से बातचीत करने के बाद जब वह दवा स्टोर में पहुंचीं तो वहां पर आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी डेट की थीं, जिसको देखकर उन्होंने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई. साथ ही अपना परिचय भी दिया. जिसके बाद अस्पताल स्टाफ में खलबली मच गई और वह महिला अफसर को सफाई देने में जुट गए.

इस मामले में आईएएस अधिकारी कृति राज सिंह का कहना है कि वह इस पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देंगी. एक शिकायत के आधार पर उन्होंने निरीक्षण किया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई में काफी अव्यवस्था थी. डॉक्टर का व्यवहार भी संतोषजनक नहीं था. काफी गंदगी थी. साथ ही स्टोर में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी डेट की थीं.

यह भी पढ़ें : रोडवेज का सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर: बस में इमरजेंसी तो पैनिक बटन दबाते ही जाएगा मैसेज, आएगी मदद

यह भी पढ़ें : बदायूं में जिला अस्पताल परिसर में लगी आग, छह एंबुलेंस जलकर हुईं राख

Last Updated :Mar 12, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.