ETV Bharat / state

'लोकसभा चुनाव पहली बड़ी चुनौती', IAS अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्य सचिव की कुर्सी संभाली

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 4, 2024, 5:30 PM IST

नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा
नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा

Chief Secretary Brajesh Mehrotra: बिहार सरकार की तरफ से 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. सोमवार को ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिव कार्यालय में आमिर सुबहानी ने उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी. पढ़ें पूरी खबर.

नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा

पटना: बिहार सरकार के नए मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने चार्ज संभाल लिया है. बिहार सरकार की तरफ से 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को मुख्य सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय में आमिर सुबहानी ने उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी. बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस लिया है. वे अप्रैल में रिटायर्ड होने वाले थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवेदन पर अपनी मंजूरी दी है. आमिर सुबहानी को विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है.

नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा: बिहार ने नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं. वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मुख्य सचिव बनने के बाद ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न कराना है और बिहार के विकास को लेकर जो काम हो रहा हैं उसे आगे बढ़ाना भी एक बड़ी चुनौती है.

"मुख्यमंत्री ने मुझे इस पद के लायक समझा है. इसके लिए मैं उनका शुक्रिया करता हूं. सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न कराना है और बिहार के विकास को लेकर जो काम हो रहा हैं उसे आगे बढ़ाना भी एक बड़ी चुनौती है." - ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्य सचिव

सीएम नीतीश कुमार का जताया शुक्रिया: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जो सोच है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे. ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे इस पद के लायक समझा है, इसके लिए मैं उनका शुक्रिया करता हूं. वहीं आमिर सुबहानी ने कहा है कि विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है वह भी महत्वपूर्ण है. ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल इसी साल अगस्त में समाप्त हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जगह लेंगे ये अधिकारी, कई सीनियर IAS की भी बदलेगी भूमिका

बिहार सरकार ने आमिर सुबहानी को दी नई जिम्मेदारी, बनाए गए BERC के अध्यक्ष

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की जगह लेंगे ये अधिकारी, कई सीनियर IAS की भी बदलेगी भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.