ETV Bharat / state

सीएम योगी के चहेते अफसर को तोहफा; सपा नेता आजम खान को जेल पहुंचाने वाले IAS को सेवा विस्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 6:20 AM IST

IAS Anjaneya Kumar Singh सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं. 16 फरवरी 2015 को वह सिक्किम से UP आये थे. उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुरादाबाद के कमिशनर आंजनेय कुमार सिंह का 14 फरवरी 2024 को स्टेट डेपुटेशन खत्म हो रहा था. लेकिन, सरकार ने उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दिया है. IAS आंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 16 फरवरी 2015 को वह सिक्किम से UP आये थे. उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार थी.

पूर्व CM अखिलेश यादव ने 25 जुलाई 2016 को उन्हें DM बुलंदशहर बनाया था. फिर योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्हें 7 जून 2018 को DM फतेहपुर बनाया गया था. IAS अंजनेय ने फतेहपुर को जाम से निजात दिलाने और सड़क चौड़ीकरण के लिए शहर में जमकर बुलडोजर चलवाया था.

उनके काम करने के तरीके को देख सरकार ने 15 फरवरी 2019 को उन्हें रामपुर का कलेक्टर बनाया. फ़िर उसके बाद इनकी और सपा नेता आजम खान के बीच अदावत का सिलसिला ऐसा चला कि यह कभी रामपुर से नहीं हट पाए और आजम खान सुकून के पल भी नहीं बिता पाए.

आजम खान जेल में हैं और रामपुर के डीएम प्रमोशन पाकर 2 मार्च 2021 से मुरादाबाद के कमिश्नर बने हुए हैं. DOPT ने लगातार नियमों में शिथिलता बरतते हुए इन्हें सेवा विस्तार दिया. UP में सबसे ज्यादा सेवा विस्तार पाने वाले अफसरों में IAS आंजनेय कुमार सिंह का नाम शामिल हो गया है.

सरकार के चहेते अफसरों में शामिल: आंजनेय कुमार सिंह सरकार के चहेते आईएएस अफसरों में शामिल हैं. इससे पहले मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सरकार के बहुत करीब रहे हैं और लगातार उनको सेवा विस्तार मिलता रहा. अवनीश कुमार अवस्थी, अरविंद कुमार और संजय भूसरेड़ी जैसे आईएएस अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बावजूद सरकार ने महत्वपूर्ण पदभार दिए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों के दौर में दो की कुर्सी बदली, जानिए किस पर एक्शन की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.