ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: ड्यूटी लगी पत्नियों की, मतदान करा रहे थे पति, FIR - Sambhal Crime News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 5:30 PM IST

संभल में मतदान केंद्रों पर पत्नियों की जगह ड्यूटी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पत्नियों के ID कार्ड गले में डालकर कर रहे थे मतदान केंद्र पर ड्यूटी
पत्नियों के ID कार्ड गले में डालकर कर रहे थे मतदान केंद्र पर ड्यूटी (फोटो क्रेडिट: ETV BHARAT)

संभल: जिले में 7 मई यानी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन केंद्रों पर पत्नियों की जगह ड्यूटी करने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार पत्नियों की जगह ड्यूटी करने वाले तीनों लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते थे. वहीं, अब चुनावी ड्यूटी से गैर हाजिर महिला कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि संभल लोकसभा सीट पर बीते 7 तारीख को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ था. यहां मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर बीएलओ की भी ड्यूटी लगी थी, लेकिन कुछ BLO ऐसे थे, जो खुद ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, बल्कि अपनी जगह अन्य लोगों को ड्यूटी पर भेज दिया था. पुलिस जांच में ऐसे तीन ऐसे मामले सामने आए, जिसमें मतदान केंद्र पर पत्नियों की जगह उनके पति ड्यूटी करते पकड़े गए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी संभल अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि मतदान वाले दिन संभल सदर के आर्य समाज रोड स्थित महर्षि दयानंद बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल पर चेकिंग के दौरान पाया गया कि दो लोग अपने गले में अपनी पत्नियों का आई कार्ड डाले हुए ड्यूटी कर रहे थे. जबकि आचार्य मुक्तेश हकीम राइस सरस्वती इंटर कॉलेज पर भी चेकिंग के दौरान एक शख्स को मौके से गिरफ्तार किया, जिसके पास महिला का आई कार्ड मिला था. वह भी अपनी पत्नी की जगह ड्यूटी कर रहा था.

सीओ ने अनुज कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला बीएलओ रेशमा के पति जियाउल हक, बीएलओ उषा रानी के पति अनूप कुमार और बीएलओ वाजिदा के पति हिफजुर्रहमान को पत्नी की जगह ड्यूटी करते पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि यह तीनों अपनी पत्नी के आईकार्ड गले में डालकर बीएलओ का कार्य कर रहे थे.

सीओ ने बताया कि जिस हिसाब से यह तीनों अपनी पत्नियों की जगह ड्यूटी कर रहे थे, ऐसे में इनसे चुनाव प्रभावित होने की आशंका बनी हुई थी. इस मामले में तीनों के खिलाफ सदर कोतवाली में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी और मध्य प्रदेश के सीएम को बताया षड्यंत्रकारी जोकर - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ऑल मोस्ट पीएम, यूपी वाले भैया की कुर्सी चली गई लेकिन उन्हें एहसास तक नहीं: जयंत चौधरी - Lok Sabha Election 2024


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.