ETV Bharat / state

नागौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत - Accident in nagore

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 3:52 PM IST

नागौर के लाडनूं में दर्दनाक सड़क हादसे पति-पत्नी की मौत हो गई. तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे दंपती की मौत
सड़क हादसे दंपती की मौत (ETV Bharat GFX Team)

नागौर. जिले के लाडनूं में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. थानाधिकारी मंजू मिलेवा ने बताया कि हादसा दोपहर 2 बजे के करीब हुआ. पति-पत्नी किसी काम से मकराना से रामगढ़ सेठान जा रहे थे.

इसी दौरान लाडनूं के मिठड़ी चौराहे के पास पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी. पति-पत्नी दोनों टक्कर लगने के बाद हवा में उछल गए और सड़क पर गिर गए. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे में घायल दंपती को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-बड़ा हादसा : आगे चल रहे ट्रक से टकराई यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस, 4 महिलाओं की मौत और 12 घायल - Road Accident In Bharatpur

डंपर चालक फरार : इधर घटना की सूचना के बाद लाडनूं थानाधिकारी मंजू मूलेवा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. थानाधिकारी मंजू मिलेवा ने बताया की हादसे में 2 लोगो की मौत हुई है. दोनो पति पत्नी हैं. हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है, जांच की जा रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल दोनों का शव राजकीय अस्पताल लाडनूं की मोर्चरी में रखवाया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.