ETV Bharat / state

होली पर ट्रेन टिकट की टेंशन न लें, स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली, अभी कराएं बुकिंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 11:00 AM IST

होली के त्योहार पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है. यात्री होली पर अपने घर जाने के लिए इन ट्रेनों में अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: होली पर्व पर जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है. विशेष ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध हैं. यात्री होली पर अपने घर जाने के लिए इन ट्रेनों में अपना कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.


इन ट्रेनों में सीटों की ये है स्थिति

  • छपरा से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 169 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में एक और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में तीन बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 79, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 614, शयनयान श्रेणी में 164 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 180 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 36, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 454 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 136 सीट उपलब्ध हैं.
  • टनकपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 16 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 59 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • टनकपुर से 25 मार्च को चलने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111, शयनयान श्रेणी में 69 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 05 सीट उपलब्ध हैं.
  • टनकपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 24, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 100 और शयनयान श्रेणी में 16 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • टनकपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117 और शयनयान श्रेणी में 177 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • बनारस से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05047 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 168 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1231 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1236 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 256 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 445 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 162 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 359 सीट उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 66 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 434 सीट उपलब्ध हैं.

इन ट्रेनों में भी सीट खाली

  • छपरा से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 448 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोमती नगर से 21 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 347, शयनयान श्रेणी में 182 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 363 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोमती नगर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 15 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 282 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोमती नगर से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 529 सीट उपलब्ध हैं.
  • गोमती नगर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05012 गोमती नगर-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 364, शयनयान श्रेणी में 255 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 530 सीट उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 361, शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 363, शयनयान श्रेणी में 257 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 526 सीट उपलब्ध हैं.

इन ट्रेनों में भी सीट खाली

  • छपरा से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 360, शयनयान श्रेणी में 226 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 510 सीट उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 28, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 359, शयनयान श्रेणी में 241 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 509 सीट उपलब्ध हैं.
  • लालकुआं से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 40, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 273, शयनयान श्रेणी में 395 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 45 सीट उपलब्ध हैं.
  • लालकुआं से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआं-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 44, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 238, शयनयान श्रेणी में 349 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 39 सीट उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 21 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 841 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • छपरा से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05051 छपरा-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 808 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 865 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 18 सीट उपलब्ध हैं.

इन स्पेशल ट्रेनों में भी सीट खाली

  • बनारस से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 02372 बनारस-हावड़ा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 218 और शयनयान श्रेणी में 207 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • बनारस से 21 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 64 और वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 580 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • बनारस से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 और वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी में 529 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 70, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 311 बर्थ और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में दो सीट उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 218 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में सात, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 34 और शयनयान श्रेणी में 509 बर्थ उपलब्ध हैं.
  • गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19 और शयनयान श्रेणी में 459 बर्थ उपलब्ध हैं.



तेजस एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊ: होली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 82501/82502 लखनऊ जं.-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में दो कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसमें 20 मार्च से एक अप्रैल तक एक चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. कोच बढ़ने से दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस में 21 से 24 मार्च तक की वेटिंग कम हो गई है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में काफी सीटें हैं. अतिरिक्त कोच लगने के बाद तेजस एक्सप्रेस में एसी चेयरकार के 13, एग्जीक्यूटिव क्लास के तीन और पावर कार के दो कोच समेत कुल आठ कोच लगेंगे.

रतनसराय स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव
ट्रेन संख्या 05012/05011 गोमतीनगर-छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी का संचालन गोमतीनगर से 21, 23, 25 और 27 मार्च को और छपरा से 22, 24, 26 व 28 मार्च को चार फेरों के लिये पूर्व में जारी किया गया था. इस गाड़ी का ठहराव रतनसराय स्टेशन पर प्रदान किया गया है. 05012 गोमतीनगर-छपरा होली विशेष गाड़ी रतनसराय स्टेशन पर 22.12 बजे पहुंचकर 22.14 बजे छूटेगी. वापसी यात्रा में 05011 छपरा-गोमतीनगर होली विशेष गाड़ी रतनसराय स्टेशन पर 07.23 बजे पहुंचकर 07.25 बजे छूटेगी.

ये भी पढ़ेंः चुनावी दंगल शुरू: यूपी की इन 8 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, वरुण गांधी का टिकट अटका, कई दलों के प्रत्याशी घोषित नहीं

ये भी पढ़ेंः बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.