ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा, HRTC के 376 रूट प्रभावित

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 8:38 PM IST

HRTC Route Affected
हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

HRTC Route Affected Due To Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, भारी बर्फबारी की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से एचआरटीसी बसों की रूट बाधित हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शिमला, कुल्लू,चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और कांगड़ा में के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. अभी भी कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. सुबह से ही कई हिस्सों में वाहनों के पहिए थम गए है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाने के लिए सड़कों पर जेसीबी लगाई गई है, लेकिन फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.

376 रूटों पर बस सेवा प्रभावित: हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी की वजह से कई रूटों पर HRTC की बसें फंस हुई है. सड़कों पर भारी फिसलन के चलते कई रूटों पर रात में बस सेवाएं स्थगित कर दी गई है. प्रदेश भर में वीरवार को निगम के 376 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं. सड़कें बंद होने से निगम की 84 बसें विभिन्न रूटों पर फंस गए हैं. बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन के चलते निगम प्रबंधन ने चालकों-परिचालकों को बसों के संचालन के दौरान विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.

बस संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी: बर्फबारी से सड़कें बंद होने और फिसलन के चलते एचआरटीसी प्रबंधन ने चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बर्फबारी के दौरान किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने के निर्देश दिए गए हैं. प्रबंधन ने बसों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने, कच्ची जमीन पर बसों को न ले जाने, छोटे नालों, नदियों के आसपास बसों का संचालन स्थिति के अनुसार करने, सुरक्षित होने पर ही बसों को रूटों पर आगे ले जाने और बसें खड़ी करने पर गुटका लगाने के निर्देश दिए हैं.

677 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है. प्रदेश में वीरवार को 677 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. हालांकि, बिजली बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी जुटे हैं, लेकिन बर्फबारी का दौर जारी होने से बिजली बहाल करने में मुश्किल ह पेश आ रही हैं. चंबा में सबसे ज्यादा 237, कुल्लू में 151 लाहौल स्पीति में 132 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी बिजली के ट्रांसफार्मर को नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: सड़कों पर उतरे महापौर सुरेंद्र चौहान, शहर भर में बर्फ हटाने के कार्यों का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.