ETV Bharat / state

HRTC की बस में उठा धुएं का गुबार तो यात्रियों में मची भगदड़, बीच सड़क बस में लगी आग

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 1:50 PM IST

HRTC Bus Caught Fire in Hamirpur
हमीरपुर में HRTC बस में अचानक लगी आग

HRTC Bus Caught Fire in Hamirpur: हमीरपुर जिले में एचआरटीसी की चिंतपूर्णी-सराहन बस में आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. बस में धुएं का गुबार देखते ही यात्री सहम गए और अपना-अपना सामान लेकर बाहर की ओर भागे. हालांकि गनीमत रही की इस दौरान किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एचआरटीसी की बस में अचानक धुआं उठने लगा, जिससे सभी सवारियों में भगदड़ का माहौल पैदा हो गया. दरअसल हिमाचल पथ परिवहन निगम की चिंतपूर्णी-सराहन बस में अचानक से आग लग गई. जिससे पूरी बस में धुंआ भर गया. वहीं, बस में बैठी सवारियां भी आग और धुएं को देखकर घबरा गई. जिसके बाद सभी सवारियों ने तुरंत अपना सामान उठाया और बस से बाहर निकल गईं.

HRTC Bus Caught Fire in Hamirpur
हमीरपुर में एचआरटीसी बस में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: चिंतपूर्णी-सराहन निगम बस के ड्राइवर अमर सिंह ने बताया कि जैसे ही बस में धुंआ फैला सवारियों के साथ-साथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी बाहर निकल गए और बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गए. जिसके बाद उन्हें पता चला की बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. जिससे चलते पूरी बस धुएं के गुब्बार से भर गई. हालांकि इसमें किसी भी तरह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

HRTC Bus Caught Fire in Hamirpur
शॉर्ट सर्किट के कारण बस में लगी आग

"बीती सोमवार शाम को 7:20 बजे चिंतपूर्णी- सराहन निगम की बस हमीरपुर बस अड्डे से निकली और थोड़ी देर बाद भोटा चौक पर जाकर खड़ी हो गई. यहां फुटपाथ के लिए खुदाई की जा रही है, जिस कारण जाम लग गया और बस भी जाम में फंस गई. इस दौरान अचानक बस में धुआं फैलने लगा. जिससे सभी को लगा की बस में आग लग गई है और यात्री सहम गए. धुंआ बढ़ता देख सभी यात्री अपने-अपने सामान के साथ बस से बाहर निकल गए. बस के अगले हिस्से को चेक करने पर पता लगा कि शॉर्ट सर्किट हुआ है, जिसके कारण बस की तारें जल गई." - अमर सिंह, ड्राइवर, एचआरटीसी बस

ये भी पढ़ें: 'चलो उतर जाओ बस आगे नहीं जाएगी, रोज मनमानी करता है HRTC का कंडक्टर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.