ETV Bharat / state

10वीं की स्टेट टॉपर रिधिमा शर्मा का रिपोर्ट कार्ड, 6 विषयों में 100/100, रिजल्ट के बाद ऐसा था पहला रिएक्शन - HPBOSE 10TH State Topper

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 2:52 PM IST

Updated : May 7, 2024, 3:04 PM IST

HPBOSE Class 10th Result
HPBOSE दसवीं बोर्ड परीक्षा की स्टेट टॉपर रिधिमा शर्मा (फोटो- ईटीवी भारत)

HPBOSE Class 10th Result state topper Ridhima Sharma: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं इस बार हमीरपुर की रिधिमा शर्मा ने 700 में 699 अंक लाकर पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त की है. रिधिमा बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहती है. अपने इस प्रदर्शन से रिधिमा काफी खुश है.

HP 10th बोर्ड की स्टेट टॉपर रिधिमा शर्मा मीडिया से बात करती हुई (वीडियो-ईटवी भारत)

हमीरपुर: हिमाचल बोर्ड दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार समाप्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने 10वीं का रिजल्ट मंगलवार (07 मई) को घोषित कर दिया है. इस बार हमीरपुर की रहने वाली रिधिमा ने 700 में 699 अंक हासिल करके पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है. रिधिमा मंगलवार सुबह से ही रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. अच्छे परिणाम आने की तो उसे पूरी उम्मीद थी, लेकिन वो स्टेट टॉपर बन जाएंगी, इसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी. जैसे ही लगभग 10:30 प्रात: परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई, रिधिमा के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही रिधिमा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. नाते, रिश्तेदार, दोस्त फोन से लेकर मैसेज करके बधाइयां दे रहे हैं.

रिधिमा शर्मा का रिपोर्ट कार्ड

रिधिमा ने 700 में से 699 अंक प्राप्त किए हैं. उनके मार्क शीट में सिर्फ एक ही सब्जेक्ट ऐसा है जिसमें उन्हें पूरे नंबर नहीं मिल पाए. बाकी के 6 सबजेक्ट में उन्हें 100 फीसदी अंक मिले हैं. बेटी की इस कामयाबी पर परिवार वाले भी खुश हैं और अपनी बिटिया पर गर्व कर रहे हैं.

  • हिंदी 100 में से 100
  • गणित 100 में से 100
  • सामाजिक विज्ञान 100 में से 100
  • कला 100 में से 100
  • साइंस 100 में से 100
  • संस्कृत 100 में से 100
  • इंग्लिश 100 में से 99

रिधिमा ने किसे दिया सफलता का श्रेय
हमीरपुर जिले के नादौन के सरकारी स्कूल की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. स्टेट टॉपर बनने पर वो सुर्खियों में हैं और हर कोई उनसे बातचीत करना चाहता है. मीडिया के कैमरे भी उनसे दूरी नहीं बना पा रहे क्योंकि आज का दिन रिधिमा का है. वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को देती हैं. रिधिमा ने कहा कि "स्टेट में टॉप करने पर बहुत अच्छा लग रहा है. खुश हूं कि मेरी ये पोजिशन आई है और इसके लिए मैं बहुत ग्रेटफुल हूं. अपनी सफलता का क्रेडिट मैं अपने मम्मी-पापा को देना चाहूंगी और टीचर्स को जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया, मोटिवेट किया जिनकी बदौलत मैं इस पोजिशन पर हूं."

डॉक्टर बनना चाहती हैं स्टेट टॉपर

वहीं आगे क्या करना चाहती हो के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं आगे एक डॉक्टर बनना चाहती हूं बड़े होके, मैंने सब्जेक्ट में मेडिकल रखा है. गौरतलब है कि हमीरपुर के 19 छात्र टॉप टेन में हैं और उसमें भी गर्ल स्कूल नादौन की तीन छात्राएं टॉप टेन में हैं. जिसमें रिद्धिमा शर्मा ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है और अन्य निजी स्कूलों के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं और टॉप-10 में जगह बनाई हैं.

ये भी पढ़ें: HPBoSE 10वीं के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में इन जिलों का बोलबाला, जानें आपके जिले का हाल

ये भी पढ़ें: 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, मेरिट लिस्ट में 92 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह

ये भी पढ़ें: HPBOSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 74.61% रहा परीक्षा परिणाम, यहां देखें एक क्लिक में

Last Updated :May 7, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.