ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स में दिखा गजब का क्रेज - Lok Sabha elections

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 6:10 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग को लेकर वोटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. जशपुर में लोकसभा चुनाव के तहत दिव्यांग मतदाता और बुजुर्ग वोटर्स वोट फ्रॉम होम की सुविधा के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

घर बैठे मतदान
घर बैठे मतदान

जशपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा मतदाताओं को दी है. छत्तीसगढ़ में वोट फ्रॉम होम की सुविधा का मतदाता उपयोग कर रहे हैं. जशपुर में रविवार को दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दिखाते हुए वोट फ्रॉम होम का प्रयोग किया. लोकसभा चुनाव के तहत जशपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे वोट फ्रॉम होम का सिलसिला जारी है. होम वोटिंग के तहत जशपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 29 मतदाता हैं. कुनकुरी में 28 वोटर्स हैं जबकि पत्थलगांव में 30 मतदाता है.

"होम वोटिंग कराने आए मतदान कर्मी को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने इस सुविधा का बेहतर करार दिया है. उनका कहना है कि हम घर बैठे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. इसके लिए चुनाव आयोग और मतदान अधिकारियों का बहुत बहुत आभार": जशपुर के वोटर्स

डाक मत पत्र के जरिए वोटिंग: जशपुर में वोटर्स होम फ्रॉम वोटिंग के जरिए डाक मत पत्र के तहत वोटिंग करवाने का काम कर रहे हैं. मतदानकर्मी 85 साल से अधिक बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाता के घर जा रहे हैं. इसके साथ ही डाकमत पत्र के जरिए वोटिंग करवाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से दी गई होम वोटिंग की सुविधा का पालन किया जा रहा है. जशपुर में मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया 7 मई को पूरी की जाएगी. निर्वाचन अधिकारी-कर्मचारी द्वारा होम वोटिंग की पूरी प्रकिया कराई जा रही है. साथ ही घर बैठे मतदान को लेकर वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.

वोटिंग फ्रॉम होम
वोटिंग फ्रॉम होम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को यह सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. जिसके तहत आज पूरे जिले में मतदान अधिकारियों ने ऐसे सभी चिन्हित वोटर्स से वोटिंग करवाया है. जिले के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता इसे एतिहासिक करार दे रहे हैं.

कांकेर में वोट फ्रॉम होम शुरू, जानिए पहले दिन कितने वोटर्स ने डाले वोट

सुकमा में होम वोटिंग में हुआ 100 फीसदी मतदान

कोरबा में मतदान से पहले बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मतदान, 141 लोगों ने घर बैठे किया मतदान


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.