ETV Bharat / state

कवर्धा में अमित शाह के मेगा शो की तैयारियां पूरी, हाईप्रोफाइल सीट को जीतने हर दल लगा रहा दम - Kawardha Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 7:57 PM IST

Rajnandgaon Lok Sabha Seat
कवर्धा में अमित शाह के मेगा शो की तैयारियां पूरी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी रैली छत्तीसगढ़ में करेंगे.शनिवार को केंद्रीय मंत्री कवर्धा के पटेल मैदान में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.इस रैली में 50 हजार से ज्यादा समर्थकों के आने की संभावना है.

कवर्धा में अमित शाह के मेगा शो की तैयारियां पूरी

कवर्धा : लोकसभा चुनाव के रण में बीजेपी और कांग्रेस के वीर पूरी तरह से कूद चुके हैं. प्रत्याशियों के नाम फाइनल और नामांकन के बाद अब बारी है चुनाव प्रचार की. इस बार छत्तीसगढ़ में अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को कवर्धा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 06 अप्रैल शनिवार को छत्तीसगढ़ दौर पर रहेंगे. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा नगर में बीजेपी प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में अमित शाह सभा करके जनता से उन्हें जिताने की अपील करेंगे. गृहमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, बीजेपी लोकसभा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कवर्धा में ही है.इस दौरान दोनों दिग्गज नेता सभा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.



50 हजार से अधिक भीड़ होने की संभावना : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा के लिए नगर के सबसे बड़े मैदान सरदार पटेल में कार्यक्रम रखा गया है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस बार केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम में 50 से 60 हजार लोगों को जुटाया जाएगा.इसलिए बड़े कार्यक्रम स्थल को चुनकर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. देश के केंद्रीय गृहमंत्री का कवर्धा नगर में पहला कार्यक्र है. इसलिए यहां हजारों की संख्या में लोग गृहमंत्री को सुनने के लिए आएंगे.इसलिए प्रशासनिक अमला कार्यक्रम को लेकर मुस्तैद है.

राजनांदगांव लोकसभा के लिए दूसरे चरण में वोटिंग : छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट में से राजनांदगांव लोकसभा सीट सबसे हाईप्रोफाइल है. इसलिए इस सीट को हासिल करना कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं. सभा को लेकर छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन ने बताया कि देशभर में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अब दौरा करना शुरु कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने में कहीं ना कहीं गृहमंत्री की रणनीति का बड़ा योगदान रहा है.

''गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं. कवर्धा की धरती से कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. इसका संदेश पूरे छत्तीसगढ़ में जाएगा. मोदी की गारंटी और अमित शाह की रणनीति से मिशन 2024 को पूरा करने में बड़ा योगदान देगी.अमित शाह के आने से कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी.हम 11 सीटों पर कमल खिलाएंगे.'' नितिन नबीन, लोकसभा प्रभारी छत्तीसगढ़

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट में तीन चरण में मतदान होना है. इसमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान में काफी कम समय रह गया है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियां अपने दल के बड़े नेताओं को बुलाकर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रही है.इसी कड़ी में बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज करने के लिए अमित शाह कवर्धा आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव का दंगल, भाजपा और कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक की नगदी और सामान जब्त
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, अब तक बीस प्रत्याशियों ने किया नामांकन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.