ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत, देश भर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे - mehandipur balaji holi festival

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 5:22 PM IST

प्रसिद्ध् आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार से शुरू हुए होली महोत्सव में इस बार पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पूरे कस्बे में चारों तरफ श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है.

Holi festival begins in Mehandipur Balaji of dausa distric
मेहंदीपुर बालाजी में 6 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत

दौसा. जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार से 6 दिवसीय होली महोत्सव की शुरुआत हो गई. इसी के साथ बड़ी संख्या में भक्तों का मेहंदीपुर बालाजी धाम में पहुंचना शुरू हो गया है. देश के कोने-कोने से आ रहे भक्त रंग-गुलाल उड़ाते हुए मेहंदीपुर बालाजी पहुंच रहे है. लंबी कतारों में लगकर 7-8 घंटे के इंतजार के बाद भक्त अपने आराध्य देव के दर्शन कर परिवार में सुख शांति की कामना कर रहे है. कई श्रद्धालु 400 से 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लाल पताका लेकर बालाजी धाम में पहुंच रहे हैं. जत्थे के रूप में मेहंदीपुर बालाजी पहुंचते ही भक्तों का जोश दोगुना हो जाता है. श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते बालाजी दरबार में पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैंं.

दौसा और गंगापुर जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में हर वर्ष होली महोत्सव का आगाज होता है. इसके चलते राजस्थान सहित देश के हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई प्रांतों के लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है. दोनों जिलों की ओर से मेडिकल स्टाफ मय एंबुलेंस, दमकलों के साथ दमकलकर्मी, विद्युत विभाग की टीम सहित पुलिस फोर्स का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाता है.

पढ़ें: झारखंड में दौसा के CRPF जवान ने की खुदकुशी, जांच, सरकारी नौकरी और उचित मुआवजे पर सहमति के बाद हुआ अंतिम संस्कार

प्रशासन के इंतजाम कमजोर: प्रशासन की ओर से मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं किए गए है. इमरजेंसी सेवा के लिए मेडिकल टीम, एंबुलेंस, दमकल और विद्युत विभाग की टीम भी मौजूद नहीं है. इधर, सिकराय एसडीएम यशवंत मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण व्यवस्थाओं में देरी हुई है. जल्द ही आस्थाधाम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. टोडाभीम डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर आस्थाधाम में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा. वहीं, मंदिर ट्रस्ट ने हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा गार्डों की संख्या में इजाफा किया गया है. ट्रस्ट पदाधिकारियों के अनुसार ट्रस्ट ने 120 सुरक्षा गार्डों को मंदिर परिसर में तैनात किया है.

कस्बे में आ रहे चौपहिया वाहन: होली महोत्सव को लेकर मंदिर से करीब 1 किलोमीटर पहले ही कस्बे में चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद है, लेकिन इसके बाद भी चौपहिया वाहन कस्बे में पहुंच रहे है. इससे कस्बे की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.