ETV Bharat / state

लालू के बयान पर BJP का पलटवार, दिल्ली के कई जगहों पर लगे 'मोदी का परिवार' के पोस्टर

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 10:57 AM IST

modi ka parivar campaign: राजद अध्यक्ष लालू यादव के पीएम मोदी पर परिवार वाले बयान को बीजेपी ने विपक्ष के खिलाफ हथियार बना लिया है. बीजेपी ने मोदी का परिवार कैंपेन लॉन्च किया है. इसी के तहत दिल्ली के कई जगहों पर इस कैंपेन को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगाए गए हैं.

लालू के पीएम पर दिए बयान को बीजेपी ने बनाया हथियार
लालू के पीएम पर दिए बयान को बीजेपी ने बनाया हथियार

लालू के पीएम पर दिए बयान को बीजेपी ने बनाया हथियार

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर किए गए हमले के बाद भाजपा ने नया दांव चल दिया है. अब देशभार में बीजेपी मोदी का परिवार अभियान चल रही है. इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली में भी बीजेपी के नेताओं के द्वारा मोदी का परिवार कैंपेन को लांच किया गया है. भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने पूर्व में X पर प्रोफाइल चेंज करते हुए मोदी परिवार का खुद को हिस्सा बताया है. दिल्ली में देर रात आईटीओ, मंडी हाउस और अन्य चौराहा पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, हम भी मोदी का परिवार, मुहिम के पोस्टर लगाए गए हैं.

दिल्ली के मंडी हाउस, आईटीओ, अशोका रोड, ली मेरिडियन गोलचक्कर, पंडित पंत मार्ग समेत अन्य जगहों पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के द्वारा जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इन होर्डिंग में लिखा है 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार और भ्रष्टाचारी गठबंधन लाल के बच्चों के लिए, सोनिया के बच्चों के लिए, मुलायम के बच्चों के लिए, करुणानिधि के बच्चों के लिए, फारूक अब्दुल्ला के बच्चों के लिए, लेकिन मोदी देश के बच्चों के लिए है. कपिल मिश्रा ने X पर भी अपनी पोर्टफोलियो को चेंज किया है और खुद को मोदी परिवार का हिस्सा बताया है.

ये भी पढ़ें : लालू यादव का बयान BJP के लिए मास्टर स्ट्रोक, 'मोदी का परिवार' बना हथियार, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है, दूसरी तरफ गृहमंत्री ,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया पर खुद को मोदी परिवार का हिस्सा बताया है. उसके बाद से देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को मोदी का परिवार कैंपेन लॉन्च भी किया है. इसके बाद छोटे बड़े सभी नेताओं ने सोशल मीडिया पर खुद को मोदी का परिवार का हिस्सा बताया है. सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : राजेडी प्रमुख लालू यादव का प्रधानमंत्री पर वार, पूरी बीजेपी बनी 'मोदी का परिवार'

Last Updated : Mar 5, 2024, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.