ETV Bharat / state

'मेरे समाज के लिए BJP गठबंधन ने क्या किया?', कांग्रेस MLA नीतू सिंह बोलीं- 19 को होगा खेला - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 2:40 PM IST

Congress MLA Nitu Singh : बिहार के नवादा में महागठबंधन के नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. इसी क्रम में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनरल कास्ट का वोट तो ले लेती है लेकिन एक खास समाज के लिए उसने क्या किया? पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

नवादा : नवादा के हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस 19 अप्रैल को खेला करेगी. नीतू सिंह ने कहा कि फारवर्ड लोग बीजेपी के प्रशंसक हैं, वही लोग वोट भी देते हैं लेकिन भाजपा के लोग हमारे समाज के साथ क्या करते हैं ये उन्हें दिखाई नहीं देता.

बीजेपी गठबंधन पर कांग्रेस का निशाना : कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का इशारा भूमिहार समाज की ओर था. उनका कहना था कि सूरजभान सिंह, अरुण कुमार और जगदीश शर्मा जैसे बड़े नेताओं के साथ बीजेपी गठबंन ने क्या किया. जिस तरह से उनका अपमान हुआ उसको लेकर हमारे समाज को सोचने की जरूरत है.

''नवादा में हमारी मांग रही है कि नवादा का बेटा चुनाव लड़े. हम महागठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में यहां पहुंचे हैं. बीजेपी जेडीयू गठबंधन के साथ 19 को खेला होगा. पिछड़ा और अति पिछड़ा का बेटा चुनाव यहां से जीतेगा.''- नीतू सिंह, कांग्रेस विधायक

श्रवण कुशवाहा लड़ रहे आरजेडी से चुनाव : बता दें कि महागठबंधन के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के समर्थन में नवादा पहुंची नीतू सिंह ने ये बातें कहीं. जब उनसे पूछा गया कि अन्य विधायक क्यों नहीं आए? तो उन्होंने ये कहा कि उनके मालिक तेजस्वी यादव और लालू यादव हैं वो ही बता पाएंगे. नीतू ने दावा किया इस बार जीत इंडिया गठबंधन की होगी. और जनता खासकर फॉरवर्ड जातियां बीजेपी को हराने का काम करेंगी.

बयान देकर आईं थी चर्चा में : बता दें कि कुछ दिन पहले नीतू सिंह ने संकेत दिए थे कि बीजेपी अगर उन्हें लोकसभा की टिकट देती है तो वो बीजेपी ज्वाइन कर लेंगी और मैदान में ताल ठोंकेंगी. लेकिन बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिया गया. नवादा सीट से बीजेपी ने विवेक ठाकुर को टिकट दिया है. ऐसे में नीतू सिंह फिर अपने मूल स्थान पर बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 28, 2024, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.