ETV Bharat / state

CAA पर संग्राम: हिंदू सेना ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगाए पोस्टर, जानकारी मिलते ही NDMC ने हटाया

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 10:30 AM IST

Posters against : नागरिकता कानून के मसले पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के कुछ इलाकों में पोस्टर लगाए गए, जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर हिंदू सेना की ओर से लगाए गए. जानकारी मिलते ही NDMC की ओर से इन पोस्टर्स को हटा दिया गया.

delhi hindu sena puts poster against cm kejriwal
delhi hindu sena puts poster against cm kejriwal

नई दिल्ली: CAA कानूनी पर सियासी संग्राम के बीच दिल्ली के कई इलाकों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिये गये और कुछ देर बाद हटा भी दिये गये. दरअसल ये पूरा मामला हिंदू सेना से जुड़ा हुआ है, सीएम केजरीवाल द्वारा CAA विरोध के बाद सियासी पारा चढ़ गया. सीएम केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों को रोजगार देगी, लेकिन इस देश के युवाओं को रोजगार नहीं देगी. जिसके खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगा दिए. हालांकि जानकारी मिलते ही इन पोस्टर्स को एनडीएमसी ने हटा लिया.

ये पोस्टर दिल्ली के मंडी हाउस के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में लगाए गए. इसमें लिखा गया था कि सीएए का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु की ओर से लगवाए गए थे. हिंदू सेना ने इन पोस्टर्स पर लिखा था कि इंडी गठबंधन सीएए के बहाने हिंदू, सिख और जैन को भारत में नागरिकता देने का विरोध कर रहा है.

यह भी पढ़ें-19 मार्च को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेंगे संजय सिंह, कोर्ट ने जेल प्रशासन को दिये निर्देश

इस पोस्टर में आगे लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को सभी सुविधाएं दे रहे हैं, लेकिन लाचार हिंदू, जैन और सिख समुदाय के लोगों को अपराधी बता रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी हिंदू सेना ने राजधानी में अलग-अलग मुद्दों को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल को ED का एक और समन, दिल्ली जल बोर्ड के टेंंडर से जुड़े मामले में आज देना है जवाब

Last Updated : Mar 18, 2024, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.