ETV Bharat / state

हिमाचल स्टेटहुड डे पर कर्मचारियों को डीए-एरियर की आस, खाली खजाने से क्या मिलेगा तोहफा!

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 1:50 PM IST

Himachal Statehood Day 2024
CM Sukhvinder Singh Sukhu

Himachal Statehood Day 2024: आज मंडी जिले के धर्मपुर में हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रदेशभर के कर्मचारियों को बकाया डीए और एरियर की किस्त को लेकर उम्मीद जगी है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस की अध्यक्षता करेंगे.

शिमला: इस बार हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस मंडी जिला के धर्मपुर में आयोजित किया जा रहा है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. प्रदेश के कर्मचारी वर्ग की निगाहें इस समारोह पर टिकी हैं. कर्मचारियों को आस है कि इस बार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मपुर से बकाया डीए और एरियर की किस्त का ऐलान करेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले कह चुके हैं कि कर्मचारियों के बकाया डीए को लेकर वे कुछ न कुछ प्रयास करेंगे. इसके अलावा पेंशनर्स को भी उम्मीद है कि उनका लंबित महंगाई भत्ता जारी किया जाएगा.

अमूमन हर सरकार के समय में पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कर्मचारियों व पेंशनर्स से जुड़ी कोई न कोई घोषणा की जाती है. कर्मचारी वर्ग व पेंशनर्स डीए आदि की उम्मीद तो लगाए बैठे हैं, लेकिन राज्य सरकार का खजाना खाली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीएम सुखविंदर सिंह किस तरह से इस वर्ग को संतुष्ट करते हैं. इस समय कर्मचारियों के प्रति सरकार की तरफ 12 फीसदी महंगाई भत्ता बकाया है. दो माह से कुछ समय पूर्व हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कर्मचारी नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वादा किया था कि उनकी सरकार जल्द ही डीए की किस्त देने का प्रयास करेगी.

हालांकि छठे वेतन आयोग के एरियर को लेकर कर्मचारियों को क्षीण सी आशा है, लेकिन धर्मपुर में सीएम क्या घोषणा करते हैं, इसे लेकर कर्मचारी वर्ग में उत्सुकता है. इधर, आलम ये है कि केंद्र सरकार डीए की चौथी किस्त भी देने वाली है. हिमाचल में तीन किस्तें यानी 12 फीसदी महंगाई भत्ता बकाया है. एरियर व डीए के भुगतान के लिए राज्य सरकार को कम से कम दस हजार करोड़ रुपए की रकम चाहिए.

राज्य सरकार का कामकाज अभी लोन के सहारे चल रहा है. इस वित्तीय वर्ष की लोन लिमिट में से केवल 300 करोड़ रुपए का कर्ज लेने की सीमा शेष है. बजट से पहले सरकार ये लाभ कैसे देगी, इसे लेकर सभी को जिज्ञासा बनी हुई है. संभव है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू डीए की किस्त का ऐलान करें. वे चार फीसदी डीए देने की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही कह सकते हैं कि ये किस्त अगले बजट यानी 17 फरवरी को पेश होने वाले बजट के बाद दी जाएगी. वहीं, पेंशनर्स ने भी सीएम को उनका डीए देने वाला वादा याद दिलाया है.

हिमाचल स्टेटहुड डे की शुभकामनाएं: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्टेटहुड डे समारोह के लिए शिमला से धर्मपुर रवाना हो गए हैं. उनके साथ मुख्य सचिव भी हैं. धर्मपुर में ये समारोह पहली बार हो रहा है. मंडी जिले की दस विधानसभा सीटों में से केवल धर्मपुर सीट ही कांग्रेस के पास है. वहीं, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. राज्य सरकार आने वाले दशक में हिमाचल प्रदेश को देश के सबसे समृद्ध राज्यों में शामिल करने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Statehood Day: 25 जनवरी का वो ऐतिहासिक दिन, आसमान से गिर रही थी बर्फ और रिज से हुई घोषणा ने जीत लिया हर किसी का दिल

Last Updated :Jan 25, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.