ETV Bharat / state

हिमाचल में वोट डालने पर रेस्टोरेंट में बंपर ऑफर, एक शर्त पर लंच-डिनर पर मिलेगा डिस्काउंट, इस जिले में कैंपेन लॉन्च - Discount on Food For Voters

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 4:42 PM IST

Updated : May 7, 2024, 6:23 PM IST

Eat Pure Vote for Sure Compaign Discount on Food For Voters in Solan: सोलन के जिला प्रशासन ने लोकसभा की चार सीट और विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को एक ऑफर दिया है. इसके तहत एक जून को अगर पूरे परिवार के साथ मतदाता वोट करता है तो उसे सोलन के होटल या रेस्टोरेंट में लंच या डिनर करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Eat Pure Vote for Sure Compaign
ईट प्योर वोट फॉर सियोर कैंपने को लांच करते सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा (फोटो- ईटीवी भारत)
Eat Pure Vote for Sure Compaign के बारे में बताते हुए सोलन डीसी मनमोहन शर्मा (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक जून को लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. मतदान से पहले सोलन के मतदाताओं के लिए एक अच्छी ख़बर है. वोटर्स के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक ऑफर दिया जा रहा है. जिसके मुताबिक 1 जून को अगर घर के सभी सदस्य वोट करते हैं तो उन्हें सोलन के रेस्टोरेंट या होटल में लंच या डिनर करने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. सोलन जिला प्रशासन ने यह ऑफर स्वीप कार्यक्रम के तहत यहां की जनता को दिया है. जिसका मकसद वोटरों को मतदान केंद्र तक खींचने और वोट प्रतिशत में इजाफा करना है.

Eat Pure Vote for Sure कैंपेन की शुरुआत

दरअसल चुनाव आयोग हमेशा ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करता है. अलग-अलग कारणों से कई बार मतदान अपेक्षा से कम होता है ऐसे में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए सोलन जिला प्रशासन की ओर से एक कैंपन शुरू किया गया है, जिसे Eat Pure Vote for Sure नाम दिया गया है.

सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोलन के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर एक कैंपेन लान्च किया है. जिसका नाम है ईट प्योर वोट फॉर सियोर (Eat Pure Vote for Sure) है. इसका संदेश है कि शुद्ध खाना खाएं और वोट भी डालें. इसके अंतर्गत ऑफर किया गया है कि एक जून को मतदान जरूर करें और अगर पूरा परिवार वोट करता है तो चिन्हित किए गए किसी भी रेस्टोंरेंट में जाकर उस दिन भोजन कर सकते हैं, लंच या डिनर कर सकते हैं. इसमें 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.

डीसी ने कहा कि ये सोलन की जनता के लिए अच्छा मौका है कि एक जून को भारी संख्या में मतदान करें और इस ऑफर का पूरा फायदा उठाएं. मंगलवार (07 मई) से ही रेस्टोंरेंट और होटल में खाना खाने पर मिलने वाले बिल पर एक छोटा स्टांप लगा होगा जिसमें एक मैसेज के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जाएगा. डीसी ने बताया कि अभी फिलहाल 20 रेस्टोरेंट-होटल इस कैंपेन से जुड़े हैं, आने वाले समय में इनकी संख्या में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात होंगे एनसीसी कैडेट, आयोग पारिश्रमिक के साथ देगी ये सुविधा

Eat Pure Vote for Sure Compaign के बारे में बताते हुए सोलन डीसी मनमोहन शर्मा (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोलन: हिमाचल प्रदेश में एक जून को लोकसभा की चार और विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होने हैं. मतदान से पहले सोलन के मतदाताओं के लिए एक अच्छी ख़बर है. वोटर्स के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक ऑफर दिया जा रहा है. जिसके मुताबिक 1 जून को अगर घर के सभी सदस्य वोट करते हैं तो उन्हें सोलन के रेस्टोरेंट या होटल में लंच या डिनर करने पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. सोलन जिला प्रशासन ने यह ऑफर स्वीप कार्यक्रम के तहत यहां की जनता को दिया है. जिसका मकसद वोटरों को मतदान केंद्र तक खींचने और वोट प्रतिशत में इजाफा करना है.

Eat Pure Vote for Sure कैंपेन की शुरुआत

दरअसल चुनाव आयोग हमेशा ही लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील करता है. अलग-अलग कारणों से कई बार मतदान अपेक्षा से कम होता है ऐसे में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए सोलन जिला प्रशासन की ओर से एक कैंपन शुरू किया गया है, जिसे Eat Pure Vote for Sure नाम दिया गया है.

सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सोलन के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर एक कैंपेन लान्च किया है. जिसका नाम है ईट प्योर वोट फॉर सियोर (Eat Pure Vote for Sure) है. इसका संदेश है कि शुद्ध खाना खाएं और वोट भी डालें. इसके अंतर्गत ऑफर किया गया है कि एक जून को मतदान जरूर करें और अगर पूरा परिवार वोट करता है तो चिन्हित किए गए किसी भी रेस्टोंरेंट में जाकर उस दिन भोजन कर सकते हैं, लंच या डिनर कर सकते हैं. इसमें 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.

डीसी ने कहा कि ये सोलन की जनता के लिए अच्छा मौका है कि एक जून को भारी संख्या में मतदान करें और इस ऑफर का पूरा फायदा उठाएं. मंगलवार (07 मई) से ही रेस्टोंरेंट और होटल में खाना खाने पर मिलने वाले बिल पर एक छोटा स्टांप लगा होगा जिसमें एक मैसेज के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जाएगा. डीसी ने बताया कि अभी फिलहाल 20 रेस्टोरेंट-होटल इस कैंपेन से जुड़े हैं, आने वाले समय में इनकी संख्या में इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात होंगे एनसीसी कैडेट, आयोग पारिश्रमिक के साथ देगी ये सुविधा

Last Updated : May 7, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.