ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में नौकरी का मौका, 265 पदों पर होगी भर्ती

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 4:04 PM IST

Himachal Pradesh State Cooperative Bank Recruitment: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में सीधी भर्ती के माध्यम जूनियर क्लर्क 265 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये निर्णय बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया है.

Etv Bharat
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में नौकरी का मौका

शिमला: हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में सीधी भर्ती के माध्यम जूनियर क्लर्क 265 पदों पर भर्ती की जानी है. जिसके लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दवेंद्र सिंह श्याम की अध्यक्षता में आयोजित हुई निदेशक मंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया. इस दौरान बैंक की स्थित और मजबूत करने के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं. जिस पर आने वाले दिनों में काम किया जाएगा.

209 अधिकारी और कर्मचारी होंगे पदोन्नत: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक मंडल की बैठक में बैंक के तहत विभिन्न शाखाओं में 209 अधिकारी और कर्मचारियों को भी पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में पदोन्नत की राह देख रहे कर्मचारियों को जल्द ही तोहफा मिल सकता है. इसके अतिरिक्त बैंक में कार्यरत 178 दैनिक भोगी कर्मचारियों को आवश्यक सेवा अवधि पूरा करने के बाद नियमित किया जाएगा. निदेशक मंडल की बैठक में इस बारे में भी निर्णय लिया गया है. वहीं बैठक में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हाल ही में आरबीआई की तरफ से अनुमोदित 22 नई शाखाओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुचारू रूप से संचालित किए जाने का भी निर्णय लिया गया.

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक देवेंद्र श्याम ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निदेशक मंडल की बैठक में रोजगार उपलब्ध कराने और कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. प्रदेश में बैंक की नई शाखाएं खोली जाएगी, जिससे लोगों को घर द्वार पर ही सुविधा उपलब्ध होगी. प्रदेश में जनता की मांग पर पहले भी बैंक की शाखाओं को खोला गया है.

ये भी पढ़ें: TET नबंवर 2023 का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.