ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने 6 विधायकों की सदस्यता खत्म करने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- अल्पमत में आ गई है सरकार

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 2:54 PM IST

Jairam Thakur on Suspension
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

Himachal Political Crisis: हिमाचल विधानसभा से कांग्रेस के 6 विधायकों अयोग्य करार देने पर नेता प्रतिपक्ष ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने जो कदम उठाया है उसके लिए कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल विधानसभा से कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर में दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. जयराम ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ चुकी है. प्रदेश की जनता और कांग्रेस नेताओं के दिल और दिमाग से सरकार उतर गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के विधायक और नेता सार्वजनिक मंचों से लेकर कई जगह अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे थे. इसके अलावा आलाकमान के नेताओं को भी बता चुके थे, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं किया गया.

'विधायकों को मिले सिर्फ आश्वासन'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के नेता हिमाचल पहुंचे हैं, लेकिन अभी भी विधायकों को सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं कि सब ठीक होगा. मगर उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने जो कदम उठाया है उसके लिए कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है.

'6 कांग्रेस विधायक भाजपा के साथ'

जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने विधानसभा के अंदर कट मोशन पर वोटिंग मांगी थी, लेकिन उन्हें ये नहीं दी गई. अगर वोटिंग होती तो सरकार उसी दिन गिर जाती. जब बजट पास करने का समय आया तो उस समय भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया, ताकि बजट को पास किया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात से चिंतित हैं कि 25 से 34 विधायक कैसे भाजपा के पास हो गए. यह सरकार अब अल्पमत में आ गई है और जनता के दिल और दिमाग से पूरी तरह से उतर गई है. अब चाहे किसी भी तरह का सरकार परिणाम दे और फैसला ले. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों की विधानसभा की सदस्यता रद्द की गई है, वो भाजपा के साथ है. उनकी सदस्यता रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: हमारी हस्ताक्षर की गई हाजिरी मौजूद, हमें कोई नोटिस नहीं मिला, अल्पमत में है सरकार, अदालत में देंगे फैसले को चुनौती: सुधीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.