ETV Bharat / state

सियासी घमासान के बीच बागी विधायक राजेंद्र राणा के घर CRPF तैनात

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 7:23 AM IST

CRPF deployed at Rebel MLA Rajinder Rana House: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सभी बागी विधायकों के घर पर सीआरपीएफ तैनात की है. बागी विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ तैनात की गई है.

CRPF deployed at Rebel MLA Rajinder Rana House
CRPF deployed at Rebel MLA Rajinder Rana House

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों के परिवारों को सरकार द्वारा सुरक्षा दी जा रही है. जिसके तहत बागी विधायकों ने निवास स्थान पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है. प्रदेश सरकार के द्वारा बागी विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के चलते सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है, क्योंकि प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच, जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता में इन बागी विधायकों लेकर गहरा रोष है. आए दिन लोग सोशल मीडिया पर विधायकों को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. और सड़कों पर उतर कर बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

राजेंद्र राणा के घर CRPF तैनात

ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश सरकार ने ये कदम उठाया है और बागी विधायकों और उनके परिवार को सुरक्षा दी जा रही है. सुजानपुर के बागी विधायक राजेंद्र राणा के घर पटलान्दर में भी वीरवार देर शाम को सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं और घर के आस-पास की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. वहीं, बागी विधायकों के घरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने और सीआरपीएफ की तैनाती से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

CRPF deployed at Rebel MLA Rajinder Rana House
सुजानपुर में बागी विधायक के घर पर सीआरपीएफ तैनात

क्रॉस वोटिंग से जारी सियासी घमासान

गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. जिससे 68 विधानसभा वाले प्रदेश में 40 विधायकों वाली कांग्रेस सरकार को हार का सामना करना पड़ा. जबकि 25 विधायकों वाली बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की. क्रॉस वोटिंग के बाद कांग्रेस के इन 6 बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया. स्पीकर के फैसले को बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को तय हुई है.

बागी विधायक Vs सीएम सुक्खू

बागी विधायक इस दौरान ऋषिकेश में हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और बागी विधायकों के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. सीएम और बागी विधायकों द्वारा एक दूसरे को काली भेड़ें, काले नाग, केकड़े और तानाशाह जैसी संज्ञाओं से संबोधित कर रहे हैं. सीएम द्वारा बागी नेताओं को जहां गद्दार और बिके हुए जैसे शब्द दिए गए हैं. वहीं, बागी विधायक भी सोशल मीडिया पर सीएम सुक्खू पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुक्खू के सामने भावुक हुए मंत्री यादविंदर गोमा, बोले- मैं कभी BJP में नहीं जाऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.