ETV Bharat / state

JOA IT पोस्टकोड 817 पेपर लीक मामले में उमा आजाद फिर गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 2:44 PM IST

Uma Azad Arrested
Uma Azad Arrested

Uma Azad Arrested in JOA IT Post Code 817 Paper Leak Case: हिमाचल प्रदेश पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 पेपर लीक मामले में आरोपी उमा आजाद को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में भंग हो चुके कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के तहत पेपर लीक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 में मुख्य आरोपी उमा आजाद को विजिलेंस ने देर रात गिरफ्तार किया है. उमा आजाद सचिवालय क्लर्क भर्ती के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रही थी. जेओए आईटी 817 में गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उमा आजाद को 3 दिन के पुलिस रिमांड भेजा है.

गौरतलब है कि 5 जून 2023 को पोस्ट कोड 817 पेपर लीक मामले में दर्ज एफआईआर में उमा आजाद का बेटा निखिल, पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर, आयोग का ड्राइवर व चपरासी, पूर्व सचिव का ड्राइवर समेत 12 आरोपी नामजद है. एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने बताया कि अब इस मामले में उमा आजाद को गिरफ्तार किया गया है. उमा का बेटा निखिल भी इस एग्जाम का अभ्यर्थी है, जोकि मेरिट में रहा था. मामले में बीती देर रात उमा आजाद को विजिलेंस न गिरफ्तार किया है. मामले में जांच एजेंसी ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है.

"आरोपी उमा आजाद को जेओए आईटी 817 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है." - राहुल नाथ, एसपी विजिलेंस

गौरतलब है कि भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से साल 2020-21 में पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी के तहत 1,756 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. 1.07 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था. 21 मार्च 2021 को इसकी लिखित परीक्षा हुई थी. 15 जुलाई से लेकर 2 मार्च 2022 तक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था. हजारों युवाओं ने इस भर्ती परीक्षा को पास किया था. जिसके बाद पेपर लीक का मामला सामने आया था. 1 से 31 अगस्त 2022 तक इस भर्ती की मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित हुई. हालांकि मामला हाई कोर्ट में चला गया जिससे भर्ती का लास्ट रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल पेपर लीक मामला: विजिलेंस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.