ETV Bharat / state

"कांग्रेस दीमक है, अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है, बिगड़े हुए शहजादों की पार्टी हैं" - Kangana on Vikramaditya Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:54 AM IST

Updated : May 4, 2024, 7:22 PM IST

KANGANA ON VIKRAMADITYA SINGH: चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कंगना ने सुंदरनगर रोड शो के दौरान कांग्रेस और मंडी से पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के ऊपर जमकर हमला किया. कंगना ने कहा कि एक शहजादे हिमाचल में भी हैं, जिन्हें देश में कोई नहीं जानता था, मेरे खिलाफ टिप्पणियां करते-करते उन्हें देश में पहचान मिल गई.
KANGANA ON VIKRAMADITYA SINGH
चुनावी सभा में कांग्रेस पर हमला करती बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (फोटो- ईटीवी भारत)

चुनावी सभा के दौरान जनता को संबोधित करती कंगना रनौत (वीडियो-ईटीवी भारत)

मंडी: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने सुंदरनगर बाजार में रोड शो के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया. कंगना ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है और इससे हमारा देश कई दशकों तक ग्रसित रहा है. इस दौरान कंगना ने लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.

कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री का जनादेश सरदार पटेल को मिला. प्रधानामंत्री जवाहर लाल नेहरू को बना दिया गया. उसके बाद इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी और उन्होंने तानाशाही करके पूरे देश को कैद कर दिया. उसके बाद संजय गांधी ने लोगों को पकड़-पकड़ कर नसबंदी करवाई. फिर इटालियन सोनिया गांधी इस देश पर अपना हाथ आजमाने आ गई. कांग्रेस पार्टी के इस परिवारवाद ने देश को दीमक की तरह खाया है. 2014 में एक परिवर्तन हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नई दिशा दी.

कंगना ने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव पर भी तीखे जुबानी हमले बोले. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का न कोई चरित्र है और न ही संस्कार. राहुल गांधी चांद पर आलू उगाने की बात करते हैं. तेजस्वी गुंडागर्दी करके मछली को उछाल-उछाल कर खाते हैं और अखिलेश यादव उटपटांग बातें करते हैं. ये सभी बिगड़े शहजादे हैं. कंगना ने कहा कि एक शहजादे हिमाचल में भी हैं जिन्हें देश में कोई जानता नहीं था लेकिन मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणीयां करके आज उन्हें सुर्खियां मिल रही हैं. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि मुझे पद्मश्री जैसा प्रतिष्ठित सम्मान मिला है.

कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान चरित्र और विपक्षी दलों को कार्टून की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात देश के बारे में सोचते रहते हैं जबकि दूसरी तरफ कार्टून आए दिन हास्यास्पद बातें करते रहते हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी कहते हैं कि वे जहां भी जाते हैं, वहां दो सड़कों को आपस में जोड़ देते हैं. यदि ऐसा ही है तो फिर प्रदेश के बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां लोगों को जरूरत है, आप वहां क्यों नहीं जाते.

ये भी पढ़ें: मां-बेटे को राजघराने और राजनीतिक विरासत का घमंड, लेकिन घमंड तो रावण का भी टूटा था: कंगना

ये भी पढ़ें: "सुक्खू जी राज्यसभा में दिखाया था ट्रेलर, 4 जून को कंगना की फिल्म होगी हिट"

ये भी पढ़ें: "BJP की स्क्रिप्ट, जयराम निर्देशक, 4 जून को कंगना की फिल्म होगी फ्लॉप, वापस जाएंगी मुंबई"

Last Updated :May 4, 2024, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.