ETV Bharat / state

राज्य में बढ़ रहे साइबर ठग के मामले, पिछले 96 दिनों में ठगों ने लोगों के उड़ा दिए 2.25 करोड़ रुपये - Kangra Cyber Crime

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 2:11 PM IST

KANGRA CYBER CRIME
डिजिटल युग में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे है.

डिजिटल युग में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे है. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए प्रतिदिन नए पैंतरे अपना रहें हैं. साइबर थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने ऐसे ठगों से बचने के ऊपाए बताए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

डिजिटल युग में साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहे है.

धर्मशाला: साइबर थाने में 96 दिनों में साइबर ठगी की 15 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं इन मामलों में 2.25 करोड़ की ठगी शातिरों ने की है. इसके अतिरिक्त साइबर थाने में ठगी की 900 शिकायतों में 1.25 करोड़ रुपये की चपत लोगों की लगी है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग से धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा
विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो ऑनलाइन ट्रेडिंग से धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आने वाले ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिंक को न दबाएं. ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं, क्योंकि कई ट्रेडिंग ऐप फेक हैं, जिनके माध्यम से साइबर ठग लोगों को चूना लगाते हैं. किसी भी व्यक्ति के सोशल मीडिया पर किसी रिश्तेदार के मुसीबत में फंसे होने का मैसेज आए तो उस पर विश्वास न करें और संबंधित रिश्तेदार से खुद संपर्क करके पूरी जानकारी हासिल करें.

दर्ज एफआईआर की जांच जारी
साइबर थाना धर्मशाला में साइबर ठगी की जो एफआईआर दर्ज हैं, उन पर जांच चल रही है. आए दिन कहीं न कहीं से साइबर ठगी की शिकायतें थाने में आ रही हैं. साइबर थाना में 5 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाता है, जबकि इससे कम की ठगी के मामलों की जांच करने के साथ साइबर थाना ऐसे मामलों को संबंधित पुलिस थानों में भी भेजता है.

साइबर थाना धर्मशाला के एएसपी प्रवीन धीमान ने कहा कि "इस वर्ष अब तक साइबर ठगी की 15 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें लोगों से 2.25 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. साइबर ठगी की 900 शिकायतों में 1.25 करोड़ रुपये लोगों से ठगे गए हैं. जिन मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है, उनकी जांच की जा रही है. उनका निपटारा करके ठगों तक साइबर टीम पहुंचेंगी".

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में साइबर ठगों ने महिला और ढाबा संचालक से की ठगी, दोनों को ऐसे बनाया मूर्ख, ऐंठे लाखों रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.