ETV Bharat / state

हिमाचल वन मित्र भर्ती, फरवरी के पहले हफ्ते शुरू होंगे शारीरिक परीक्षण

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 6:53 PM IST

Himachal Forest Mitra Recruitment: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल वन भर्ती के लिए फरवरी माह के पहले सप्ताह में शारीरिक परीक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Forest Mitra Recruitment
हिमाचल वन मित्र भर्ती

शिमला: हिमाचल में वन मित्र भर्ती के लिए फरवरी के पहले सप्ताह से शारीरिक परीक्षण शुरू होंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला में प्रशासनिक सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए. इस दौरान सीएम ने कहा कि वन विभाग में वन मित्रों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और अगले महीने के पहले सप्ताह से शारीरिक परीक्षण भी आरंभ हो जाएगा. उन्होंने पुलिस विभाग में 1226 पुलिस कांस्टेबल पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. अभी तक राज्य के 50 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा चुके हैं, इनमें 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं.

मीटिंग में सीएम ने हर महीने के अंतिम दो दिनों में राजस्व लोक अदालत आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोक अदालतों में अब तक इंतकाल के 65,000 से अधिक और तकसीम के 4000 से अधिक लंबित मामलों का निपटारा किया जा चुका है. बैठक में सीएम ने कई महकमों के कार्यों की समीक्षा भी की.

सीएम सुक्खू ने बताया कि बिजली महादेव रोपवे के निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसमें दोनों सरकारों के बीच लाभ 50-50 अनुपात में साझा किया जाएगा. उन्होंने पर्यटन एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के दृष्टिगत रोपवे स्थापित करने के लिए अतिरिक्त स्थल चिन्हित करने के निर्देश भी दिए.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्रम एवं रोजगार विभाग को नियोक्ताओं की सुविधा के लिए कुशल जनशक्ति से संबंधित पूर्ण डेटा डिजिटलाइज और हिमाचली युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी के अवसर की संभावनाएं तलाश करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा इजराइल और स्कैडेनिवियन देशों में मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की काफी मांग बढ़ी है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना आरंभ की है. इसके पहले चरण में ई-टैक्सी परमिट जारी करने के अलावा ई-टैक्सी की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में अब तक 1221 आवेदकों ने रुचि दिखाई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विभागों में डीजल और पेट्रोल वाहनों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया है.

राज्य में ई-वाहनों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक चार्जिंग अधोसंरचना तैयार की जा रही है. उन्होंने ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि ई-वाहनों से भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल परिसरों में ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के आगामी चरणों में सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के साथ-साथ मत्स्य पालन के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने इन दोनों योजनाओं के लिए शीघ्र मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के निर्देश दिए. सीएम ने संबंधित विभागों को शिमला शहर के सर्कुलर रोड में यातायात के सुचारू संचालन के लिए सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टैक्सी ऑपरेटरों की बढ़ी मुश्किल, 8 गुना बढ़ा पैसेंजर टैक्स, Taxi Operators ने सरकार को चेताया

Last Updated : Jan 23, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.