ETV Bharat / state

आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 200 पेटी अवैध शराब जब्त - Himachal Excise Department Action

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:23 PM IST

Excise Department Caught Illegal Liquor in Mandi: आदर्श आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग ने मंडी में सात स्थानों पर दबिश देकर 200 पेटी अवैध शराब जब्त किया है. पढ़िए पूरी खबर...

आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

मंडी: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लग चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता के बीच राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की खेप को लेकर धर पकड़ तेज कर दी है. बीती शाम विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त अनिल शर्मा की अगुवाई में सात स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान दो स्थानों पर 200 पेटी और 16 लीटर अवैध शराब की खेप को पकड़ा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 4:30 बजे मंडी के आसपास लगभग सात विभिन्न स्थानों पर रेड की गयी. पहले मामले में अवैध 16 लीटर शराब पकड़ी और जिसे कब्जे में लेकर मामले का निपटारा करते हुए 10 हजार का जुर्माना वसूला गया. वहीं, दूसरे मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा मंडी जोगिंदर नगर सड़क पर एक गाड़ी से 200 पेटी शराब बरामद की गई है. इसमें अंग्रेजी शराब और बीयर बिना कागजात के पकड़ी गई है. इस खेप में 50 पेटी बीयर और 150 पेटी अंग्रेजी शराब की है.

यह खेप नेरचौक से जोगिंदर नगर में बेचने के लिए छुपा कर पिकअप गाड़ी में ले जाई जा रही थी. मौके पर कोई भी कागजात दिखाने पर गाड़ी को शराब सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. सदर थाना में कारवाई के बाद आगामी कार्रवाई के लिए केस को पधर थाने में भेजा गया है. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त मनोज डोगरा ने बताया कि 200 पेटी अवैध शराब को लेकर पधर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है. शराब और गाड़ी थाने के हवाले कर दी गई है. चुनाव के दौरान विभागीय टीमें मुस्तैद हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से एसपी शालिनी अग्निहोत्री को राहत, तबादला के आदेश पर लगी रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.