ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन, सेरी मंच पर उमड़ी भीड़ देखकर राजीव शुक्ला बोले- "दो लाख वोट से जीतेंगे मंडी" - Vikramaditya Singh Nomination

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 2:50 PM IST

Updated : May 9, 2024, 3:03 PM IST

Vikramaditya Singh files nomination: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भर दिया है. उनके समर्थन में मंडी में भारी भीड़ उमड़ी. वहीं कांग्रेस ने मंडी में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन
विक्रमादित्य सिंह ने भरा नामांकन (FB: Vikramaditya Singh)

विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के बाद कांग्रेस नेताओं ने किया जीत का दावा ((ETV Bharat))

मंडी: लोकसभा चुनाव में हॉट सीट बनी मंडी से गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने नामांकन भर दिया है. इस दौरान कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री जगत नेगी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर और अन्य नेता मौजूद रहे. गौरतलब है कि मंडी लोकसभा सीट पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि बीजेपी ने यहां से फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनाव मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को टिकट दी है.

विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में उमड़ी भीड़

नामांकन के लिए पहुंचे विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में मंडी के सेरी मंच पर भारी भीड़ उमड़ी. सेरी मंच पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर राजीव शुक्ला गदगद नजर आए. राजीव शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि "इस भीड़ को देखकर ये भरोसा हो गया है कि मंडी का चुनाव विक्रमादित्य सिंह जीत चुके हैं. यहां आया हर कार्यकर्ता विक्रमादित्य सिंह है."

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह राजनीति के हीरो हैं उन्होंने जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा कि वे फ्लॉप डायरेक्टर हैं. जयराम ठाकुर ने कंगना मंडी के अंगना फिल्म बनाने का काम शुरू किया है. कंगना अच्छी अभिनेत्री है, लेकिन डायरेक्टर ही फ्लॉप हो तो क्या किया जाए. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि यदि विक्रमादित्य सिंह राजनीति में न आकर फिल्मी दुनिया में जाते तो भी टॉप हीरो होते. सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में वोट की अपील की.

सेरी मंच पर जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे क्षेत्रवाद में भरोसा नहीं रखते. उन्होंने पूर्व सैनिकों का संदर्भ लेते हुए वन रैंक, वन पेंशन की बात की. उन्होंने अग्निवीर योजना को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया. सेरी मंच पर जुटी भीड़ से कांग्रेस नेता उत्साहित दिखाई दिए. कांग्रेस ने इस भीड़ से भाजपा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने का प्रयास किया है. कंगना पर बरसते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे उनका मान-सम्मान करता हूं. कंगना को अपनी बड़ी बहन बताया. साथ ही कहा कि कंगना के सभी भाषणों में पीएम मोदी का गुणगान होता है और विक्रमादित्य सिंह को गालियां दी जाती हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या इससे मंडी का विकास होगा? उन्होंने प्रभु राम का नाम भी लिया और कहा कि वे श्रीराम की दिखाई मर्यादा से बंधे हुए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि कंगना उन्हें मर्यादा तोड़ने के लिए बाध्य न करें.

कांग्रेस ने किया जीत का दावा

नामांकन के बाद विक्रमादित्य सिंह, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत की और मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस की जीत का दावा किया है. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि "विक्रमादित्य सिंह एक तरफा चुनाव जीतेंगे, जो माहौल है कम से कम दो लाख वोट से विक्रमादित्य सिंह जीतेंगे"

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि " मैं पिछले कुछ दिनों से मंडी के दौरे पर हूं और यहां की जनता कांग्रेस के साथ है. हमने ओपीएस से लेकर 1500 रुपये की योजना, दूध का दाम बढ़ाने जैसी तमाम योजनाओं लागू की हैं. जो जनहित की योजनाएं हैं हम अपनी सरकार के 15 महीने के कामों को जनता के सामने रखेंगे. साथ ही बीजेपी की पोल भी जनता से सामने खोलेंगे. बीजेपी ने जैसे विधायकों को खरीदा है उसके बारे में भी बताएंगे. ये चुनाव ईमादारी और बेईमानी के बीच है."

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि "ये लड़ाई किसी पर्सनेलिटी के खिलाफ नहीं मंडी के अस्तित्व की है. मंडी को देश का नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाना है. मैं अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता. मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना है. मंडी शहर से लेकर लोकसभा क्षेत्र में कई काम हैं जो करने हैं. जो मोहतरमा हमारे खिलाफ चुनाव लड़ती है वो हर मुद्दों पर बोलती है लेकिन विकास और अपने विजन को लेकर कुछ नहीं कहती. मंचों पर हमें गालियां देती रहती हैं लेकिन मंडी के लोगों को अपना विजन बताएं, कि मंडी के लिए क्या करना चाहती हैं. हम विकास की राजनीति करते हैं, वो मनोरंजन की राजनीति करते हैं. इसके डायरेक्टर जयराम ठाकुर हैं. इनकी पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर 4 जून को पिटना तय है."

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव में भाजपा बेशक जीत जाए सभी सीट, फिर भी खतरे में नहीं सुक्खू सरकार, जानिए गणित

ये भी पढ़ें: 'भाजपा में अगर दम है तो तोड़कर दिखाएं हिमाचल सरकार', मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से दी BJP को चुनौती

Last Updated : May 9, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.