ETV Bharat / state

सुधीर को मंत्री बनाने की पैरवी करते दिखे नेता प्रतिपक्ष, सीएम बोले-मंत्री भी बनाएंगे, भविष्य के गर्भ में छिपा है सब

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 8:08 PM IST

Himachal Pradesh Assembly Question Hour, Himachal assembly budget session: सुधीर शर्मा जो आजकल काफी सुर्खियों में हैं. आज प्रश्नकाल के दौरान जब सुधीर शर्मा की बात आई तो सीएम ने सुधीर शर्मा के अनुपूरक सवाल का जवाब देने से पहले उन्हें पूर्व में वरिष्ठ मंत्री और सदन का वरिष्ठ सदस्य बताया. जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व में वरिष्ठ मंत्री शब्द कहा तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुस्कुराते हुए पूछा- बनेंगे? उनका आशय ये था कि क्या सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे. जिस पर सीएम ने कहा... पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Assembly Question Hour
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला: सत्ता पक्ष और विपक्ष की बीच सदन में तीखी नोक-झोंक के बीच कुछ पल ऐसे भी आते हैं, जब सारी कड़वाहट घुल जाती है और दोनों पक्ष के सदस्य खिलखिलाने लगते हैं. इन दिनों कांग्रेस में सुधीर शर्मा किसी न किसी रूप में मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. गुरुवार को भी सदन में एक अवसर ऐसा आया, जब सुधीर का जिक्र हुआ तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष के बीच रोचक चर्चा हो गई. दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान पर्यटन से जुड़ा एक सवाल आया था. उस पर सुधीर शर्मा ने भी एक अनुपूरक सवाल किया था.

सुधीर शर्मा जानना चाहते थे कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा से संबंधित कोई डीपीआर तैयार हुई है क्या? सवालों का जवाब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दे रहे थे. सीएम ने सुधीर शर्मा के अनुपूरक सवाल का जवाब देने से पहले उन्हें पूर्व में वरिष्ठ मंत्री और सदन का वरिष्ठ सदस्य बताया. जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व में वरिष्ठ मंत्री शब्द कहा तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुस्कुराते हुए पूछा- बनेंगे? उनका आशय ये था कि क्या सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे.

इस पर सीएम ने जवाब दिया-बनेंगे, भविष्य के गर्भ में बहुत कुछ छिपा हुआ है. सीएम ने साथ ही ये भी कहा कि हम विपक्ष को खुश रखना चाहते हैं. उनका कहने का मतलब था कि विपक्ष के सदस्य ऐसी चर्चा से खुश रहते हैं जिसमें सरकार पर तंज कसने का मौका मिले. क्योंकि सुधीर शर्मा के समर्थक उन्हें मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं तो विपक्ष को ऐसी खबरों से मसाला मिलता रहता है. सीएम के कहने का यही आशय था कि विपक्ष ऐसी चर्चा से खुश रहता है और सरकार विपक्ष को खुश रखना चाहती है. जिस समय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुधीर शर्मा को मंत्री बनाए जाने वाली बात छेड़ी तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मूड में आकर जवाब दे रहे थे.

सीएम सुक्खू के शब्द हूबहू ये रहे

सुधीर जी हमारे वरिष्ठ सदस्य रहे हैं, वरिष्ठ मंत्री रहे हैं. एयरपोर्ट (कांगड़ा) के मामले में हमेशा हमारे से बात होती रही है, जो और प्रोजेक्ट्स आएंगे, देखते रहेंगे. और मैं साथ ही सदस्यों से ये भी चाहूंगा...

(इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कहते हैं-वरिष्ठ मंत्री रहे हैं? अब नहीं हैं?)

सीएम: रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष: बनेंगे, अर्थात आगे आने वाले समय में मंत्री बनेंगे?

सीएम: बनेंगे, अभी भविष्य में कई चीजें गर्भ में छिपी हैं. आप (विपक्ष) खुश रहिए और हम आपको खुश रखना चाहते हैं, अगर विपक्ष खुश रहेगा तो सत्ता पक्ष को और खुशी होगी कि हमने विपक्ष को खुश कर दिया. इस दौरान सीएम से पिछली सीट पर बैठे युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह व अनिरुद्ध सिंह भी मुस्कुराते नजर आए. वहीं, इसके बाद पर्यटन से जुड़े सवाल पर आनी के युवा विधायक लोकेंद्र कुमार भी सीएम से कुछ आश्वासन चाह रहे थे.

इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट शिव धाम की बात छेड़ी तो सीएम सुखविंदर सिंह ने अध्यक्ष के आसन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शिव धाम प्रोजेक्ट का ध्यान रखेगी. सीएम ने कहा-अध्यक्ष महोदय, आपको बताना चाहते हैं कि शिव धाम का खास ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सुधीर शर्मा ने मंत्री बनने से किया इनकार, कहा- जब किसी को भूख लगती है, तभी उसे खाना देना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.