ETV Bharat / state

61 सौ करोड़ खर्च कर भी क्यों नहीं बना खरकई डैम? झारखंड हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब - Kharkai Dam

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 5:46 PM IST

Jharkhand High Court on Kharkai Dam
Jharkhand High Court on Kharkai Dam

Jharkhand High Court on Kharkai Dam. खरकई डैम प्रोजेक्ट को बंद किए जाने के विरोध में दर्ज याचिका पर मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मुख्य सचिव से जवाब मांगा है कि 61 सौ करोड़ खर्च करने के बाद भी खरकई डैम क्यों नहीं बन पाया?

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के सरायकेला जिले में खरकई डैम प्रोजेक्ट में 6,100 करोड़ खर्च करने के बाद इसे बंद करने पर राज्य के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है. मंगलवार को एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा कि इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद प्रोजेक्ट को बीच में क्यों रोक दिया गया?

सरकार ने इस प्रोजेक्ट के बारे में अंतिम तौर पर क्या फैसला किया है? कोर्ट ने उन्हें इन सवालों पर शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है. सुनवाई के दौरान जल संसाधन विभाग की ओर से शपथ पत्र दाखिल किया गया, जिसमें बताया गया है कि जमीन अधिग्रहण का काम स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण रुका हुआ है.

इस पर कोर्ट ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि आखिर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के पहले सरकार ने इस मुद्दे पर विचार क्यों नहीं किया? रिपोर्ट अगर जमीन पर जाकर तैयार की गई होती तो जमीन अधिग्रहण पर ग्रामीणों के संभावित विरोध के बारे में इसका जिक्र होना चाहिए था.

कोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच करवा देते हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 14 मई को निर्धारित की गई है. इस मामले में संतोष कुमार सोनी की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है.

इसमें कहा गया है कि खरकई डैम परियोजना एकीकृत बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौते के बाद 1978 में शुरू हुई थी, लेकिन, 2020 में राज्य सरकार ने बगैर कारण बताए एक पत्र जारी कर इस प्रोजेक्ट को अचानक बंद कर दिया.

याचिका के मुताबिक प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम हो चुका है. विस्थापितों के पुनर्वास के लिए नई जगहों को चिन्हित भी किया जा चुका है. बड़ी राशि खर्च करने के बाद परियोजना को बंद नहीं किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा के एक थाना को सील करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश, मुआवजा देने तक सील रहेगा थाना - HC Order to seal police station

झारखंड हाईकोर्ट में कांस्टेबलों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, अदालत ने 6800 कांस्टेबलों की नियुक्ति को सही ठहराया - Jharkhand High Court

झारखंड में फैलता नशे का कारोबार चिंता का विषय, हाईकोर्ट ने कहा, राज्य और केंद्रीय एजेंसियां चलाएं संयुक्त अभियान, आला अधिकारी बनाए गये प्रतिवादी - Jharkhand High Court

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.