ETV Bharat / state

हाईकोर्ट अधिवक्ता राठौड़ ने किया नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान - LOKSABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 6:50 PM IST

प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद शांत पड़ी नागौर लोकसभा क्षेत्र की राजनीति में फिर से हलचल हो गई है. यहां से अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राठौड़ ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

High Court advocate Rathore announced to contest elections from Nagaur Lok Sabha seat
हाईकोर्ट अधिवक्ता राठौड़ ने किया नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान

हाईकोर्ट अधिवक्ता राठौड़ ने किया नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान

कुचामनसिटी. नागौर लोकसभा सीट से राजस्थान हाई कोर्ट में अधिवक्ता गजेंद्र सिंह राठौड़ ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने सर्वसमाज की बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव लड़ने की बात कही है. इस दौरान गजेंद्र सिंह ने कहा कि लंबे समय से दोनों ही बड़े राजनीतिक दल 35 कौम की अवहेलना कर रहे हैं. जब भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व की बात आती है तो सिर्फ एक ही कौम को प्राथमिकता दी जाती हैं. अब समय आ गया है कि 35 कौम को नजरअंदाज करने वालों को झटका दिया जाए, इसलिए हमें इन 35 कौम की आवाज बनकर इस बार नागौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए.

इस दौरान मौजूद कई लोगों ने अधिवक्ता गजेंद्र सिंह के नागौर से चुनाव मैदान में उतरने पर सहमति जताई. एडवोकेट राठौड़ ने बताया कि आने वाली 27 मार्च को नागौर के अमर सिंह राठौड़ छात्रावास में एक सभा रखी गई है, जिसमें पूरे नागौर लोकसभा क्षेत्र से सर्व समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें सामूहिक फैसला लिया जाएगा. इसके बाद नामांकन दाखिल किया जाएगा.

पढ़ें: नागौर में भाजपा की ज्योति मिर्धा को चुनौती देंगे हनुमान बेनीवाल

राठौड़ ने इस बात पर आक्रोश जताया कि नागौर लोकसभा क्षेत्र में कई समुदाय अच्छी खासी तादाद में है, लेकिन राजनीतिक दल हर चुनाव में उन्हें नजर अंदाज करते हैं और सिर्फ एक कौम को ही वरीयता देकर हर बार उन्हें ही उम्मीदवार बना देते हैं. उन्होंने कहा कि मूल ओबीसी के साथ नाइंसाफी हो रही है. अपने राजनीतिक कौशल और ताकत के जरिए ओबीसी में घुस आए लोग, मूल ओबीसी का हक खा रहे हैं. ईडब्ल्यूएस की विसंगति से पात्र लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है, इसलिए उनकी प्राथमिकता मूल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से जुड़े पात्र लोगों को इंसाफ दिलाना है. उन्होंने कहा कि चुनाव निर्दलीय लड़ा जाए या किसी दल का उम्मीदवार बनकर इसका फैसला 27 मार्च को किया जाएगा. फिलहाल कई राजनीतिक दल उनके संपर्क में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.