ETV Bharat / state

दिल्ली में हिमंत बिस्वा सरमा और राज्यवर्धन सिंह की जनसभा, केजरीवाल पर कहा- अभी तो जेल से आए हैं, थोड़ा मानसिक संतुलन ठीक होने दीजिए - lok sabha elections 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 13, 2024, 9:52 AM IST

Updated : May 13, 2024, 11:00 AM IST

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मोदी सरकार के कार्यों पर जोर दिया. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

कार्यक्रम में हिमंत बिस्वा सरमा और राज्यवर्धन सिंह राठौर
कार्यक्रम में हिमंत बिस्वा सरमा और राज्यवर्धन सिंह राठौर (ETV Bharat, Reporter)

जनसभा के बाद बोले राज्यवर्धन सिंह राठौर और हिमंत बिस्वा सरमा (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली: राजधानी में सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के मंगोलपुरी में भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जनसभा कर लोगों से जनसभा कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान दोनों ही दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों को जनता के बीच रखा. हालांकि खास बात यह रही कि मंच पर प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया नदारद दिखे.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आज हर तरफ मोदी की गारंटी की बात की जा रही है. मोदी सरकार ने अपने 10 साल का रिपोर्ट दिया है और यह महज एक शुरुआत है. हमें इसे और आगे बढ़ाना है. मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया है. व्यवहारिक और आर्थिक के अलावा राजनीतिक मोर्चे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को मजबूती देने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- 'जेल से बेल' पर छूटे केजरीवाल की बढ़ी डिमांड!, कांग्रेसी चाह रहे अपनी सीटों पर रोड शो

उनके अलावा हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यहां से दिल्ली विधानसभा चुनाव की भी तैयारी करनी है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर कोई चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन आने वाले समय में यूसीसी, कृष्ण जन्मभूमि, ज्ञानवापी के साथ सब के लिए काम करना है. वहीं अरविंद केजरीवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो जेल से आए हैं, थोड़ा मानसिक संतुलन ठीक होने दीजिए. कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र चंदोलिया का न देखा जाना चर्चा का विषय रहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़ ने की रोहिणी में जाट समाज को साधने की कोशिश

Last Updated : May 13, 2024, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.