रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रियों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का भारी दबाव देखने को मिल रहा है. काफी संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम के अलावा बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. उधर, सोनप्रयाग में भी यात्रियों की लंबी कतार सुबह के समय देखने को मिली. केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग पुल से बाजार तक लंबी लाइन लगी नजर आई.
बता दें कि 10 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. दस मई को विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खुलेंगे. जबकि, 12 मई को बदरी विशाल के कपाट खुलने हैं. कपाट खुलने से पहले ही उत्तराखंड में यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है. काफी संख्या में यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. जिसके चलते रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का रेला नजर आ रहा है. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. कई जगहों पर हाईवे पर जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है.
सोनप्रयाग में लगी यात्रियों की लंबी लाइन: देश के विभिन्न राज्यों से तीर्थ यात्री यहां पहुंच रहे हैं. सोनप्रयाग में आज सुबह ही केदारनाथ धाम जाने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग गई. सोनप्रयाग पुल से सोनप्रयाग बाजार तक यात्री धाम जाने के लिए कतार में लगे रहे. इस दौरान कुछ श्रद्धालु यात्रा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े नजर आए. फिलहाल, जिस तरह से शुरुआत में ही यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, उससे ऐसा लग रहा है कि इस साल भी यात्रा का रिकॉर्ड टूटेगा.
ये भी पढ़ें-
- केदारनाथ धाम पहुंची बाबा की डोली, अक्षय तृतीया पर खुलेंगे कपाट, 40 क्विंटल फूलों से सज रहा दरबार
- मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना, अक्षय तृतीया पर खुलेंगे कपाट, बेटी की तरह ग्रामीणों ने किया विदा
- 25 मई से शुरू होगी बदरीनाथ के लिए हेली सेवा, अगले हफ्ते से होगी बुकिंग, जानें आने-जाने का किराया