ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट को रोकने के लिए किया अनूठा प्रयास, मेंटेनेंस इंचार्ज ने हवन में दी आहुति - ACCIDENT ON DELHI MUMBAI EXPRESSWAY

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 4:21 PM IST

Updated : May 19, 2024, 5:39 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से चितिंत एनएचएआई के मेंटेनेंस इंचार्ज की ओर से पूजा-पाठ कर शांति हवन करवाया गया. उनका कहना है कि इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

Hawan at Delhi-Mumbai Expressway to prevent accidents
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हवन (ETV Bharat Alwar)

एक्सीडेंट रोकने के लिए एक्सप्रेसवे पर किया हवन (ETV Bharat Alwar)

अलवर. अक्सर देखा जाता है कि जब किसी पर विघ्न आते हैं, तो वह भगवान की शरण लेता है. ऐसा ही नजारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला. जहां आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया गया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए एनएचएआई के मेंटेनेंस इंचार्ज की ओर से पूजा-पाठ कर शांति हवन करवाया गया. यह अनूठा प्रयोग मेंटेनेंस कर्मचारियों ने पिनान रेस्ट एरिया के पास करवाया.

एनएचएआई के मेंटेनेंस इंचार्ज गजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे पैकेज नंबर 5 से 6 पर हो रहे हैं. यह क्षेत्र अलवर जिले में आता है. एक्सप्रेस वे पर अभी तक हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बाद सरकारी एजेंसियों की ओर से एक्सप्रेस-वे पर हो रहे हादसों की जांच भी की गई. लेकिन इसके बाद भी एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे हादसों में किसी भी तरह की कमी नहीं देखी जा रही. इसी को देखते हुए पैकेज नंबर 5 व 6 के पास आज पूजा-पाठ कर शांति हवन करवाया गया. जिससे आने वाले समय में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं में कमी आए. इस पूजा-पाठ कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बना 'काल का ग्रास', 15 महीनों में 95 लोग हुए हादसों का शिकार - Delhi Mumbai Expressway

पूजा के बाद पलटी कार अचानक हुई सीधी, किसी को नहीं आई चोट: गजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर हवन पूजन इससे पहले भी करवाए गए हैं. इसके बाद सकारात्मक परिणाम देखे गए. आज भी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन वह अचानक सीधी हो गई. इस गाड़ी में बैठे सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. कार सीधी होने के बाद चालक कार को स्टार्ट कर अपनी आगे की यात्रा की ओर चल पड़े. गजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि पूजा के बाद ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिले. इस तरह की पूजा-पाठ आगे भी यहां पर करवाए जाएंगे, जिससे यहां पर होने वाले हादसों में कमी आए.

Last Updated : May 19, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.