ETV Bharat / state

HARYANA LIVE: हरियाणा में 18 और 21 मई को PM की रैली, झज्जर में गरजे राजस्थान CM, बोले - विपक्ष में कुर्सी की लड़ाई - HARYANA BREAKING NEWS

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 14, 2024, 11:35 AM IST

Updated : May 14, 2024, 10:59 PM IST

हरियाणा की बड़ी खबरें
हरियाणा की बड़ी खबरें

22:52 May 14

केजरीवाल भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे, विपक्ष में चल रही कुर्सी की लड़ाई - राजस्थान CM

  • झज्जर : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं और अभी जमानत पर ही बाहर हैं . इतना ही नहीं उन्होंने विपक्ष की सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियां आपस में कुर्सी की लड़ाई लड़ रही हैं. विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों को देश की कोई चिंता नहीं है, बल्कि ये सभी पार्टियों अपनी स्वार्थ सिद्धि में लगी हुई है. भजनलाल शर्मा का कहना है कि विपक्ष के लोग सिर्फ झूठ बोलने में लगे हुए हैं. उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के लिए वोट देने की अपील भी की.

16:14 May 14

अहीरवाल में राव इंद्रजीत सिंह का अब कोई दबदबा नहीं - राव दान सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने अपने ही रिश्तेदार केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर पलटवार किया है. राव दान सिंह ने कहा कि मैं कट्‌टर कांग्रेसी हूं. मैं छोड़कर नहीं गया बल्कि राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस पार्टी छोड़कर भागे हैं. अहीरवाल में राव इंद्रजीत सिंह का अब कोई दबदबा नहीं है. भाजपा में जाने के बाद उनके दिन भी पार्टी की तरह लद चुके हैं. मैने जहां से राजनीति शुरू की वहीं पर ही हूं, पार्टी छोड़कर जाने वाले अपने स्वार्थ में गये हैं. दरअसल पिछले दिनों महेन्द्रगढ़ में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा से कांग्रेस के जो उम्मीदवार हैं, उसको मैंने बनाया और वह मुझे छोड़कर भाग गया.

14:22 May 14

हरियाणा में 18 और 21 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी की होगी रैली- मनोहर लाल

हरियाणा में 18 और 21 मई को पीएम की रैली- मनोहर लाल

हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तारीख तय हो गयी है. इस बात की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा में दी. उन्होंने कहा कि पीएम की 18 मई और 21 मई को जनसभा होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी कांग्रेस से बहुत आगे है. प्रदेश में विधानसभा स्तर की 87 रैलियां हो चुकी है.

13:51 May 14

देवेन्द्र बबली ने पार्टी तोड़ने की कोशिश की: दिग्विजय चौटाला

फतेहाबाद पहुंचे जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने अपने ही दल के विधायक देवेंद्र सिंह बबली पर बड़ा आरोप लगाया है. फतेहाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "देवेंद्र बबली के द्वारा उनकी पार्टी को तोड़ने की साजिश रची गई, लेकिन जनता सब देखती है. जनता पीठ में छुरा घोंपने वालों को माफ नहीं करती". दिग्विजय चौटाला ने देवेंद्र सिंह बबली को लुटेरा की भी संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि "अगर आपके घर को कोई लुटेरा लूटने की कोशिश करें तो आपको कैसा लगेगा, लेकिन वक्त उन्हें जवाब जरूर देगा". दिग्विजय चौटाला ने पंजाबी गाने की एक लाइन भी बोली और कहा कि "तू नहीं बोल दी रकाने, तू नी बोलदी, तेरे च तेरा यार बोलदा". उन्होंने कहा कि आजकल देवेंद्र सिंह बबली में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बोल रहे हैं लेकिन वक्त उनका हिसाब जरूर करेगा.

12:40 May 14

रोहिता रेवड़ी कांग्रेस में शामिल

haryana-live-breaking-news-haryana-political-crisis-lok-sabha-election-2024-haryana-news
रोहिता रेवड़ी कांग्रेस में शामिल

पानीपत से बीजेपी की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी कांग्रेस में शामिल हो गयी हैं. रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रोहिता रेवड़ी के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

12:28 May 14

चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी किया नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी का नामांकन

चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने आज नामांकन किया. इस मौके पर कांग्रेस और आप के बड़े नेता मौजूद थे. इस मौके पर मनीष तिवारी ने कहा कि संविधान की एक नई सुबह 4 जून को होगी. हमें इसका इंतजार रहेगा. नामांकन के पहले विशाल पदयात्रा निकाली गयी जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस और आप के कार्यकर्ता मौजूद थे.

12:15 May 14

हरियाणा की जनता 4 जून को सरकार के खिलाफ भारी बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास करेगी- दीपेन्द्र हुड्डा

दीपेन्द्र हुड्डा ने सोनीपत में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी पर करारा प्रहार किया. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि "हरियाणा की जनता 4 जून को सरकार के खिलाफ भारी बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास करेगी. बीजेपी के घमंड टूटने के दिन नजदीक आ गये हैं. जो हरियाणा विकास में नंबर 1 था वो विकास में 17वें नंबर पर और बेरोजगारी, महंगाई, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बन गया है. बीजेपी-जेजेपी ने मिलकर 5 साल हरियाणा में लूट मचाई, अब एक दूसरे के घोटालों के राज खोल रहे हैं. कॉर्पोरेशन से लेकर फैमिली आईडी, बेकार के पोर्टलों में आम जनता को उलझा दिया. गरीब कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी. किसान, मजदूर, कर्मचारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, सरपंच, खिलाड़ी समेत हर वर्ग को इस सरकार ने अपमानित किया. बीजेपी सरकार के खिलाफ इतनी नाराजगी बन गयी कि चुनाव के बीच में पूरी सरकार का चेहरा बदलना पड़ा. हरियाणा में अल्पमत की सरकार चल रही है".

12:12 May 14

कुरुक्षेत्र में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन से कुरूक्षेत्र लोकसभा के उम्मीदवार डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में आज पेहवा, शाहाबाद, लाडवा और रादौर में रोड शो करेंगे.

12:09 May 14

जेल जाने के डर से भूपेंद्र हुड्डा बने भाजपा की कठपुतली- नैना चौटाला

हिसार से जननायक जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से डरे हुए हैं और उन्हें लगता है कि वे अगर भाजपा सरकार के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह जेल जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के सामने सरेंडर कर चुके हैं इसलिए वे अल्पमत में आई प्रदेश सरकार को गिराने के लिए कोशिश नहीं कर रहे हैं. नैना चौटाला ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से बहुत बार भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा सत्र में भाजपा की कठपुतली बनते हुए देखा है.

11:07 May 14

बीजेपी को झटका

haryana-live-breaking-news-haryana-political-crisis-lok-sabha-election-2024-haryana-news
रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

हरियाणा में BJP को बड़ा झटका लगा है. पानीपत शहर की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. वह जल्द ही कांग्रेस में ज्वाइन कर सकती है. ऐसे में भाजपा के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि पानीपत शहरी क्षेत्र से बड़ा पंजाबी वोट बैंक कांग्रेस की तरफ रख कर सकता है. रोहिता रेवड़ी का पंजाबी बिरादरी में अच्छी पकड़ है. पानीपत में पंजाबी बिरादरी का बड़ा वोट बैंक है जो की रोहित रेवडी की तरफ झुकाव रखता है. ऐसे में भाजपा के लिए करनाल लोकसभा सीट में मुश्किल खड़ी हो सकती है. रोहिता रेवड़ी 2013 में निगम पार्षद बनीं थी. रोहिता रेवड़ी बड़े मार्जन से जीत कर पार्षद बनी थी वहीं 2014 के जब विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी की ओर से उन्होंने चुनाव लड़ा और प्रदेश में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी जीत में अपना नाम दर्ज करवाया.

Last Updated :May 14, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.