ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला बोले- तारीख पर तारीख दे रहे बीरेंद्र सिंह, बीजेपी छोड़ने का निर्णय क्यों नहीं लेते

Dushyant Chautala Vs Birendra Singh: हरियाणा में इस समय जेजेपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार के बीच बीच जुबानी जंग छिड़ी है. इसकी सबसे बड़ी वजह है दोनों का राजनीतिक क्षेत्र एक है. उचाना सीट से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था. एक बार फिर अगले चुनाव से पहले दोनों परिवार उचाना सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. इसी को लेकर दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र पर एक बार फिर हमला बोला है.

Dushyant Chautala Vs Birendra Singh
Dushyant Chautala Vs Birendra Singh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 10:24 PM IST

दुष्यंत चौटाला बोले- तारीख पर तारीख दे रहे बीरेंद्र सिंह, बीजेपी छोड़ने का निर्णय क्यों नहीं लेते

जींद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर हमला बोला. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह को छोड़कर पूरे देश मे कोई ऐसा नेता नहीं, जो फिल्म अभिनेता सनी देओल के डायलॉग की तरह तारीख पर तारीख देता हो. पिछले एक साल से वो पार्टी छोड़ने की सिर्फ धमकियां दे रहे हैं लेकिन निर्णय नहीं सके.

ये बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को अपने विधानसभा हल्के उचाना में कही. डिप्टी सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह पिछले 1 साल से निरंतर धमकियां दे रहे हैं कि जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन रहा तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. अभी तक तो पार्टी छोड़ी नहीं. चौटाला ने कहा कि मुझे नहीं लगता देश या प्रदेश में कोई ऐसा पॉलिटिशियन होगा जो सनी देओल की मूवी में तारीख पर तारीख दिया करते थे, उसी तरीके से चौधरी बीरेंद्र सिर्फ अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दे रहे हैं.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके परिवार की फ्रस्ट्रेशन इसलिए है क्योंकि उचाना का विकास हुआ. जितना पिछड़ा उचाना था उतना ही आज आगे बढ़ गया है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो डूबेगी साथ में दिल्ली में केजरीवाल को भी ले डूबेगी. दुष्यंत चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, ऐसे में तीन सीटों से बढ़कर पांच पर पांच से 10 पर जाना चाहिए था. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस के साथ एक पर ही सिमट कर रह गई.

डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से बैसाखियों का सहारा ले रही है, कांग्रेस की नैया तो डुबेगी ही, साथ केजरीवाल ने दिल्ली में जो सीट उनको दी है केजरीवाल को भी ले डूबेगी.

ये भी पढ़ें:

दुष्यंत चौटाला बोले- तारीख पर तारीख दे रहे बीरेंद्र सिंह, बीजेपी छोड़ने का निर्णय क्यों नहीं लेते

जींद: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर हमला बोला. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह को छोड़कर पूरे देश मे कोई ऐसा नेता नहीं, जो फिल्म अभिनेता सनी देओल के डायलॉग की तरह तारीख पर तारीख देता हो. पिछले एक साल से वो पार्टी छोड़ने की सिर्फ धमकियां दे रहे हैं लेकिन निर्णय नहीं सके.

ये बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को अपने विधानसभा हल्के उचाना में कही. डिप्टी सीएम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह पिछले 1 साल से निरंतर धमकियां दे रहे हैं कि जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन रहा तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. अभी तक तो पार्टी छोड़ी नहीं. चौटाला ने कहा कि मुझे नहीं लगता देश या प्रदेश में कोई ऐसा पॉलिटिशियन होगा जो सनी देओल की मूवी में तारीख पर तारीख दिया करते थे, उसी तरीके से चौधरी बीरेंद्र सिर्फ अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दे रहे हैं.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके परिवार की फ्रस्ट्रेशन इसलिए है क्योंकि उचाना का विकास हुआ. जितना पिछड़ा उचाना था उतना ही आज आगे बढ़ गया है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो डूबेगी साथ में दिल्ली में केजरीवाल को भी ले डूबेगी. दुष्यंत चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, ऐसे में तीन सीटों से बढ़कर पांच पर पांच से 10 पर जाना चाहिए था. लेकिन हरियाणा में कांग्रेस के साथ एक पर ही सिमट कर रह गई.

डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से बैसाखियों का सहारा ले रही है, कांग्रेस की नैया तो डुबेगी ही, साथ केजरीवाल ने दिल्ली में जो सीट उनको दी है केजरीवाल को भी ले डूबेगी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.