ETV Bharat / state

टिहरी विस्थापितों के लिए मौन व्रत रखेंगे हरीश रावत, भूमिधर अधिकार दिलाने का उठाया बीड़ा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 5:11 PM IST

Harish Rawat raised problem of Tehri displaced people देहरादून में पत्रकार वार्ता में हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों की समस्या उठाई. उन्होंने टिहरी विस्थापितों को भूमिधर अधिकार दिलाए जाने की मांग की. इसके लिए हरदा मौन व्रत रखेंगे.

HARISH RAWAT
हरीश रावत

टिहरी विस्थापितों के लिए मौन व्रत रखेंगे हरीश रावत.

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज टिहरी विस्थापितों की समस्याओं को उठाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और भारत-रूस मैत्री का प्रतीक टिहरी डैम, उत्तराखंड का अभिमान रहा है और हमारी अर्थव्यवस्था का मेरुदंड भी है. यह सब टिहरी के निवासियों के सहयोग और उनकी महानता की बदौलत संभव हो पाया है.

हरीश रावत ने कहा कि वहां के लोगों ने राष्ट्र के आह्वान पर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. लेकिन आज भी टिहरी विस्थापितों की तीसरी पीढ़ी मारी-मारी फिर रही है. उन्होंने कहा कि जहां स्थापित बसे हैं, वहां उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इन विस्थापितों में सबसे चिंताजनक स्थिति हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के भाग 1, 2, 3, 4 में बसे लोगों की है. उन्होंने पथरी क्षेत्र में बसे टिहरी विस्थापितों को भूमिधर अधिकार दिलाए जाने की मांग उठाई है.

हरीश रावत ने कहा कि 2016 में तत्कालीन सरकार ने उन्हें मालिकाना हक दिए जाने के निर्देश जारी किए थे. इसके लिए पत्रावली तैयार करवाई गई थी. लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दी गई. हरीश रावत ने वन विभाग की ओर से करवाए गए सर्वेक्षण और उसके निष्कर्ष को वापस लिए जाने की भी मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से कराए गए तथाकथित सर्वेक्षण में टिहरी विस्थापितों के पास आवंटित 912 एकड़ भूमि की जगह 968 एकड़ भूमि पर कब्जेधारी बताए जाने के बाद सारे मामले को उलझाया गया. ऐसे में 23 हेक्टेयर भूमि को लेकर सारी भूमिधर प्रक्रिया को उलझाया जा रहा है, जो निंदनीय है.

हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों से हुए वादों का टोटल रिव्यू किए जाने की मांग की है. इसके लिए टीएचटीसी, पुनर्वास निदेशालय और कैबिनेट की संयुक्त कमेटी गठित किए जाने की मांग उठाई है. हरीश रावत का कहना है कि पथरी क्षेत्र भाग 1, 2, 3, 4 में बसे लोगों को भूमिधर अधिकार दिलाए जाने के लिए सरकार को तत्काल मंत्रिमंडल की बैठक बुलानी चाहिए. इस प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 1 फरवरी को दोपहर 12 बजे से एक घंटे का मौन व्रत रखने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का बढ़ रहा कुनबा, कई पूर्व सैन्य अधिकारी बीजेपी में शामिल

Last Updated : Jan 29, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.