ETV Bharat / state

विस्फोट में 11 लोगों की मौत, घायलों से मिलने हमीदिया पहुंचे CM मोहन, बुधवार को जाएंगे हरदा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 10:54 PM IST

CM Mohan Yadav Meets Injured: सीएम मोहन यादव हरदा विस्फोट में घायल हुए लोगों का हाल जानने हमीदिया पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से मिलकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए आश्वस्त किया.

CM Mohan Yadav Meets Injured
CM Mohan Yadav Meets Injured

घायलों का हाल जानने हमीदिया पहुंचे सीएम मोहन

भोपाल। हरदा के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कई घायलों को आसपास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायलों को राजधानी भोपाल के हमीदिया में भी एडमिट किया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घायलों का हाल जानने सीएम डॉ. मोहन यादव हमीदिया पहुंचे. जहां उन्होंने सभी घायलों से मिलकर उनका हाल जाना. वहीं मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वे बुधवार को विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद हरदा जाएंगे. साथ ही सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

घायलों से मिले सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए नागरिकों से भेंट. साथ ही उनका हाल-चाल पूछा. सीएम डॉ यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी भी ली. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि घायलों के बेहतर इलाज में कोई कमी नहीं रहना चाहिए. इसके साथ ही सीएम ने घायलों को आश्वस्त किया है कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा. घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है.

CM Mohan Yadav Meets Injured
घायलों का हाल जानते सीएम

डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए किया आश्वस्त

वहीं सीएम से बात डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है. ये सब शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे. इन सब के अलावा मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में हरदा हादसे की पूरी जानकारी ली. हरदा कलेक्टर और कमिश्नर भोपाल जो हरदा में ही हैं, उनसे विस्तृत चर्चा कर घायलों के इलाज की जानकारी ली. बैठक में मंत्री उदय प्रताप सिंह, सीएस सहित डीजी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टरों को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय से सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर की ऑनलाइन बैठक बुलाई. सभी जिले में संचालित फटाखा फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी जांच करेंगे. इसकी रिपोर्ट सभी कलेक्टरों को 24 घंटे में गृह विभाग को देने के निर्देश दिए हैं.

यहां पढ़ें...

अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि हरदा पटाखा फैक्ट्री घटना में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज भोपाल के हमीदिया, इंदौर के एमवाय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत कड़ी कार्रवाई करेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे कि आरोपी याद रखेंगे.

Last Updated :Feb 6, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.