ETV Bharat / state

सिंधिया का बड़ा दावा, इतिहास में सबसे कम समय में बना डाला भव्य ग्वालियर एयरपोर्ट, अगले महीने उद्घाटन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 2:13 PM IST

scindia inspected new gwalior airport
सिंधिया ने किया नए ग्वालियर एयरपोर्ट का निरीक्षण

Scindia inspected Gwalior Airport: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर हवाईअड्डे के नये टर्मिनल भवन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इतिहास का सबसे कम वक्त में बनने वाला एयरपोर्ट होने का दावा भी किया.

सिंधिया ने किया नए ग्वालियर एयरपोर्ट का निरीक्षण

ग्वालियर। ''मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैयार हो रहा नवीन एयरपोर्ट भारत के इतिहास में सबसे कम समय में बनने वाला एयरपोर्ट होगा.'' यह कहना है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का. सिंधिया ने ग्वालियर के नवीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. लगभग डेढ़ घंटे के निरीक्षण के बाद सिंधिया ने कहा कि ''भारत के इतिहास में कम समय में बनने वाला यह एयरपोर्ट है. 31 जनवरी-फरवरी के फर्स्ट वीक में बनकर तैयार हो जाएगा. यह एयरपोर्ट विशाल और विराट है अगले 100 साल तक ग्वालियर के लिए उपयुक्त होगा.''

फरवरी में नई फ्लाइट की सौगात

इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि ''एयरपोर्ट का एरिया 2 लाख स्क्वायर फीट का है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट है. अभी पांच कनेक्शन हैं. 1 फरवरी को नवीन एयरलाइंस आकासा की फ्लाइट ला रहा हूं जो ग्वालियर से हमें पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य अहमदाबाद से जुड़ेगी.'' इसके साथ ही लोकसभा चुनाव पर सिंधिया का कहना था कि ''मेरी विचारधारा विकास और प्रकृति से जुड़ी है. 18 विधानसभाओं का भ्रमण 5 दिन में करके आ रहा हूं. एक रिश्ता है जनता से उसको निभा रहा हूं.

Also Read:

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

सिंधिया का कहना है कि ''देश में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार 500 फीसदी की सरकार बनी जा रही है.'' आपको बता दें की राजमाता विजयाराजे सिंधिया और टर्मिनल का प्रस्तावित शुभारंभ फरवरी के पहले सप्ताह में तैयार किया गया है. जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा. फिलहाल जो तिथि मिली है उसमें तीन और चार फरवरी में से एक थी फाइनल रहेगी. वहीं दिव्यांग खेल स्टेडियम का भी शुभारंभ इसी के साथ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.